महंगाई की मार से पूरा देश बदहाल है परेशान है | पिछले साल से लेकर अभी तक अगर कोई चीज पर सबसे अधिक दाम बढ़ी है तो वो है | पेट्रोल-डीजल और खाने के सरसों तेल जी हाँ दोस्तों सरसों तेल का दाम तो दोगुना हो गया है | ऐसे में अब पर्व त्यौहार का महीना शुरू हो गया है | और महंगाई भी आसमान छूती जा रही है | दरअसल मार्च का महिना होली के नाम से जाना जाता है |

और खास क्र होली में खाद्य तेल की उपयोग सबसे अधिक होती है | इसी के चलते इसका दाम बढ़ने से (Huge Increase In The Prices Of Edible Oil) में दिन पर दिन इजाफा होते जा रहा है | वहीँ पिछले साल की तुलना में इस साल सिर्फ रिफाइंड तेल पर करीब 70% फीसदी बढ़ोतरी दर्ज किया गया है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

बढ़ते महंगाई से लोग है परेशान

9 मार्च 2021 में जानें नयी रेट की कीमत 95 से ₹120 लीटर थी, लेकिन यही कीमत आज मार्च 2022 में 160 से ₹185 प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है। पूरे 1 साल में खाद्य तेल की कीमत में ₹65 प्रति लीटर का इजाफा दर्ज किया गया है। तो वही बात अगर सरसों के तेल की करें तो बता दे की इसमें भी 1 साल में करीबन 95 से ₹125 प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले छह सप्ताह से सरसों तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। खुदरा दुकानों में वर्तमान समय में सरसों तेल के दाम 185 से 190 रुपये प्रति लीटर है। इसी प्रकार रिफाइंड का दाम भी 170 रुपये प्रति लीटर है। दाल व सरसों तेल के खुदरा व थोक भाव में प्रति किलो 10 से 15 रुपये का अंतर दिख रहा है।

तिथि दाम :

  • 17 जनवरी 165
  • 24 जनवरी 165
  • 31 जनवरी 160
  • 07 फरवरी 155
  • 14 फरवरी 160
  • 21 फरवरी 160
  • 28 फरवरी 165
  • 07 मार्च 170 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...