aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 10

बिहार में शराब पूर्ण रूप से बैन है और उसको सफल बनाने में बिहार सरकार कोई कसर नहीं छोडती बता दे की इके लिए सरकार जरूरत पड़ने पर आलग-अलग कई तरह के कानून लाते रहते है | कुछ दिनों पहले बिहार सरकार ने फरमान जारी किया था की सरकारी सभी शिक्षक शराब माफियायो का पता लगायेंगे और उसकी जानकारी अपने नजदीकी थाना को देंगे |

उसके बाद सरकार ने ड्रोन की वयवस्था लागू की ड्रोन कैमरा के माध्यम से सरकार शराबियो पर निगरानी रखेगी अब होली का महिना चल रहा है इसके चलते बिहार सरकार पहले से अलर्ट हो चुकी है | और सभी चौक चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर की मदद से शराबियो को पकड़ने की कोशिश कर रही है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...