AddText 04 30 11.38.06

मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के अपने छठे मुकाबले (MI vs RR) में ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया. टीम शुरुआती 5 में से सिर्फ 2 में जीत हासिल कर सकी है.

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मौजूदा सीजन में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. टीम ने शुरुआती 5 मैच में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है.

3 में हार मिली. टीम ने अपने छठे मुकाबले (MI vs RR) के लिए टीम में अहम बदलाव किया. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. उनकी जगह नाथन कुल्टर नाइल को मौका दिया गया.

ईशान किशन पिछले सीजन में टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 14 मैच में 4 अर्धशतक के साथ 516 रन बनाए थे. औसत 57 का और स्ट्राइक रेट 146 का रहा था.

लेकिन मौजूदा सीजन के शुरुआती 5 मैच में ईशान किशन कमाल नहीं कर सके. इस दौरान वे 15 की औसत से सिर्फ 73 रन बना सके. 28 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा. इतना ही नहीं वे इस दाैरान सिर्फ 3 चौके और 2 छक्के लगा सके.

झारखंड ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन ने 14 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इस टी20 मैच में उन्होंने 32 गेंद पर आक्रामक 56 रन बनाए थे. 5 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इसके बाद उन्हें टी20 का बड़ा स्टार माना जा रहा था.

वे मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन फटाफट क्रिकेट की यही सबसे बड़ी कमी है. यदि आपने ने फॉर्म खोया तो टीम में वापसी मुश्किल हो जाती है. इस साल देश में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. ऐसे में आईपीएल का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...