aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 13

अगर इस होली आप भी अपने स्वदेश (बिहार) आना चाहते है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है जी हाँ दोस्तों बता दे कि भारतीय रेलवे ने हाल ही में बिहार आन एवाले कई ट्रेने को परिचालन को होली से पहले वाली तिथि पर रद्द कर दी है | अगर ऐसे में आप भी अपने घर आना चाहते है तो आप पहले निचे दी हुई सूची को देख ले | कि कौन सी ट्रेन रद्द की परिचालन रद्द है और कौन गाड़ी चलेगी |

Also read: बड़ी खबर : Muzaffarpur से Anand Vihar के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन को लेकर आया बड़ा अपडेट टिकट लेने से पहले…

होली पर दिल्‍ली, मुंबई आ‍दि से बिहार लौटने वालों की संख्‍या काफी बढ़ गई है। लेकिन इसी दौरान कई ट्रेनों का परिचालन कैंसिल कर दिया गया है। इस कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। ये ट्रेनें नौ से 15 मार्च के बीच नहीं चलेंगी। इनमें मुंबई, दिल्‍ली आदि से बिहार के विभिन्‍न स्‍टेशनों तक और बिहार के रास्‍ते गुजरने वाली गाड़‍ियां शामिल हैं।

Also read: Good News : बिहार में इस तिथि को इस जिले में दस्तक देने जा रही है मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जानिये…

जानकारी के अनुसार उत्तर-मध्य रेलवे (North Central Railway) के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर चल रहे नान-इंटरलाकिंग कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल (ECR) से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार उत्‍तर मध्‍य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्‍य तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नन इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण पूर्व मध्‍य रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला गया है तो कई पर रोक भी लगा दी गई है।

Also read: सफ़र कीजिये वन्दे भारत एक्सप्रेस से बचाएगी आपको पुरे 50 मिनट का समय, इस रूट पर होने जा रही है शुरू

बता दें कि होली में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। इसके मद्देनजर लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ी हुई है। ऐसे में ट्रेने रद्द किए जाने के कारण यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। ऐन मौके पर ट्रेनों का रद्द होना उनके लिए समस्‍या बन गई है।

Also read: Gold Silver Price News : अचानक बदल गया सोना चांदी का भाव.. इतना हुआ कम आगे भी कम होने की उम्मीद….

रद्द की गई ट्रेनें :

  • ट्रेन संख्या 82355 पटना-सीएसएमटी नौ एवं 13 मार्च को रद किया गया है।
  • ट्रेन संख्या 82356 सीएसएमटी-पटना एक्सप्रेस 11 एवं 15 मार्च को
  • ट्रेन संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 12 मार्च को
  • ट्रेन संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 14 मार्च को
  • ट्रेन संख्या 12519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या एक्सप्रेस 13 मार्च को
  • ट्रेन संख्या 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 10 मार्च को
  • ट्रेन संख्या 11045 सीएसटीएम कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 11 मार्च को
  • ट्रेन संख्या 11046 धनबाद-सीएसटीएम कोल्हापुर एक्सप्रेस 14 मार्च को
  • ट्रेन संख्या 22465 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 10 मार्च को
  • ट्रेन संख्या 22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर एक्सप्रेस 09 मार्च को
  • ट्रेन संख्या 22409 गया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13 मार्च को
  • ट्रेन संख्या 22410 आनंद विहार टर्मिनल-गया एक्सप्रेस 12 मार्च को

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...