DC VS KKR: केकेआर के खिलाफ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कमाल किया औऱ 41 गेंद पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली, शॉ ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जमाए. शॉ की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली ने केकेआर के आसानी के साथ 7 विकेट से हरा दिया. शॉ को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
शॉ ने पहले ओवर से ही धमाकेदार बल्लेबाजी की, उन्होंने शिवम मावी केएक ओवर में 6 चौके जमाकर इतिहास रचा दिया. शॉ आईपीएल के इतिहास में केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने एक ओवर में 6 चौके जमाने का कमाल किया.
इससे पहले रहाणे ने साल 2012 में आरसीबी के खिलाफ मैच में एक ओवर में 6 चौके लगाए थे. बता दें शिवम मावी शिवम मावी (Shivam Mavi) और पृथ्वी शॉ भले ही इस मैच में एक दूसरे के खिलाफ खेले लेकिन मैदान के बाहर दोनों दोस्त ही है.
ऐसा ही नजारा मैच के बाद देखने को मिला जब शिवम मावी ने पृथ्वी शॉ से बदला लिया. दरअसल मैच खत्म होने के बाद शॉ ने शिवम मावी से मुलाकात की. जब मावी ने शॉ को देखा तो उन्होंने उसे गले से लगाया और साथ ही मजाक में पृथ्वी शॉ के गर्दन को पकड़कर मजे लिए.
सोशल मीडिया पर आईपीएल ऑफिशियल ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. सोशल मीडिया पर मावी और पृथ्वी शॉ का मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पंसद आ रहा है.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज भी बन गए हैं जिन्होंने पहले ओवर में 6 चौके लगााने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड आईपीएल में कभी नहीं बना था. शॉ ने इस मैच में 18 गेंद पर अर्धशतक जमाया जो इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है.
शॉ ने दीपक हुड्डा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हुड्डा ने 20 गेंद पर इस सीजन में पचासा जमाया है. पृथ्वी शॉ 18 गेंद पर आईपीएल में अर्धशतक जमाने के बाद 82 रन बनाकर आउट हुए. पृथ्वी शॉ का यह आईपीएल करियर में 9वां अर्धशतक था.