कोरोना के बीच पंचायत चुनाव पर असमंजस, अब तीन फेज में वोटिंग की सोच रहा निर्वाचन आयोग : पटना. पंचायत चुनाव को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की सारी तैयारी के बावजूद अब समय पर चुनाव होना संभव नहीं दिख रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव पर विचार करने के लिए 21 अप्रैल को 15 दिनों का समय तय किया है.

उम्मीद जताई जा रही थी कि इस अवधि में कोरोनावायरस का संक्रमण कम होगा, लेकिन अब 9 दिन बीत जाने के बाद भी करोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि अगले 7 दिनों में चुनाव की घोषणा शायद ही हो.

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

चुनाव आयोग के सूत्रों की मानें तो आयोग अधिक से अधिक मई मध्य तक इंतजार कर सकता है. अगर इस दौर में संक्रमण की दर में गिरावट आई तो चुनाव कराए जाने की संभावना बनती है. आयोग दो या तीन चरणों में चुनाव करा सकता है.

हालांकि इसके लिए भी अधिक ईवीएम की जरूरत पड़ेगी. आयोग का मानना है कि  कई राज्यों में तब कोई चुनाव नहीं होगा ऐसे में दूसरे राज्यों से ईवीएम की व्यवस्था की जा सकती है. 3 फेज में चुनाव कराने के लिए सुरक्षा का इंतजाम भी संभव है.

हालांकि जून के पहले सप्ताह में मानसून का प्रवेश बिहार में हो जाएगा तब ऐसे में बरसात के दिनों में नॉर्थ बिहार और पूर्वी बिहार में हालात ऐसे नहीं रहते हैं कि चुनाव कराया जा सके. बिहार में पंचायती संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

 ऐसे में अगर समय पर चुनाव नहीं हुआ तब नई व्यवस्था के लिए अध्यादेश भी ला सकती है. संभव है कि समय पर चुनाव नहीं होने पर अधिकारियों को चुनाव के समय तक के लिए सरकार पंचायतों की योजनाओं के कार्यान्वयन संबंधित चीजों का दायित्व सौंप सकती है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...