aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 9

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना को कौन नहीं जानता सुरेश रैना अपने प्रदर्शन के बदौलत सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी अपना परचम लहराया है |सुरेश रैना को सभी लोग t20 स्पेसिलिस्ट मानते है | इन्हें कोहली और रोहित से भी पहले स्थान देते है | लेकिन पता नहीं क्या वजह थी की इस साल के नीलामी में csk ने 2008 से चेन्नई के लिए खेलते आ रहे रैना को अपने खेमे में शामिल नहीं किया |

सुरेश रैना अपना पूरा करियर csk पर लूटा दिए

बता दे की जब से आईपीएल की शुरुआत हुई यानि की सुरेश रैना ने आईपीएल 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना शुरू किया था. चेन्नई सुपर किंग्स के कामयाबी में सुरेश रैना का बहुत बड़ा योगदान रहा है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल सुरेश रैना पर भरोसा नहीं दिखाया और उन्हें अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया |

खबरों की माने तो दुबई में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और सुरेश रैना के बीच कोई बड़ा मनमुटाव हो गया था, जिसके बाद सुरेश रैना ने बिना कोई मैच खेले टीम का साथ छोड़ा और स्वदेश लौट आये. हालाँकि जब बात मीडिया में आई तो सुरेश रैना और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ने ही इस मामले को सम्भालने की पूरी कोशिस की, लेकिन अब जब इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने भारत के इस खिलाड़ी को नहीं खरीदा तो कायस लगने शुरू हो गये.

csk को त्याग कर rcb में हो सकते है शामिल

मीडिया रिपोर्ट की माने तो महेंद्र सिंह धोनी ने सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल न करके बड़ी गलती कर दी है. सुरेश रैना के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है. गौरतलब है कि सुरेश रैना का पिछला आईपीएल काफी खराब रहा था,

इसी वजह से किसी भी टीम ने सुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल नहीं किया था | अब खबरों की माने तो सुरेश रैना को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने टीम में शामिल करना चाहती है, अगर सुरेश रैना को RCB अपने खेमे में शामिल कर लेती है, तो वो और भी मजबूत टीम बनकर उभरेगी.वहीं आरसीबी के अलावा गुजरात टाइटन्स की टीम भी सुरेश रैना को अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी. क्यूंकि इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जैसन रॉय ने आईपीएल नीलामी के बाद अपना नाम वापस ले लिया है, ऐसे में उनकी भरपाई के लिए गुजरात की टीम सुरेश रैना को अपने खेमे में शामिल कर सकती है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...