aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 9

अगर बाइक में माइलेज की बात आये तो लोगों का पहला चॉइस होती है हीरो splendor और हीरो splendor दुसरे बाइक के मुकाबले सस्ता भी और हल्का भी है | तो वही इस बाइक की कीमत और मेंटेनेंस कोस्ट इतनी कम है कि यह बाइक आम आदमी के बजट में आराम से फिट हो जाती है. आपको बता दे, बीते कुछ महीनो से पेट्रोल के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि अब पेट्रोल लेना एक आम आदमी की बस की बात नहीं रही है .इसलिए आज हम आपके इस परेशानी का बहुत ही अच्छा तोड़ लाए है.

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

जो आपको पेट्रोल की लफरा से मुक्ति दिला देगी. जी हाँ दोस्तों! अब मार्केट में Hero Splendor बाइक के लिए EV Conversion Kit लॉन्च कर दी गई है | जो लोग हीरो स्प्लेंडर खरीदने वाले हैं और पेट्रोल के बढ़ते खर्च से बचना चाहते हैं, उनके लिए अब यह बहुत ही ऑफर है कि वह अपनी फेवरेट बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगाकर पैसे बचा सकते हैं |

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

आपको बता दे, इस इलेक्ट्रॉनिक किट के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिल गई है. महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित EV स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने हाल ही में इसे लॉन्च किया है, जिसकी कुल कीमत 35,000 रुपये बताई गई है | फिलहाल भारत में पॉपुलर कंपनियों ने वैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स अभी लॉन्च नहीं की है, जिसके फॉसिल फ्यूल वेरिएंट की बंपर बिक्री हो रही है | ऐसे में लोगों के सामने स्टार्ट अब कंपनी GoGoA1 ने विकल्प रखा है, जो कि खासा खर्चीला है |

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

आने वाले समय में हीरो, बजाज और यामाहा, होंडा समेत कई टू-व्हीलर कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी. फिलहाल भारत में Revolt Electric Bikes के साथ ही और दूसरे छोटी-बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बंपर बिक्री हो रही है | सिर्फ इतना ही नहीं ग्राहकों का भी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर ध्यान है | हर किसी को अब इलेक्ट्रिक वाहनों में बहुत दिल चस्पी हो चुकी है | और हो भी क्यों ना बढ़ते पेट्रोल और डीज़लो ने लोगो को परेशान क्र दिया है|

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...