घर बनाने वाले लोगों को लगा झटका! भवन निर्माण के समान छड़, बालू , गिट्टी के भाव छू रहे आसमान

बिहार में इस समय भवन निर्माण का काम जोरो पर है | और दावा किया जा रहा है की रूस और युक्रेन युद्ध के बीच दामो में उछाल आया है | बता दे की पिछले 17 दिनों में घर बनाने के समान छड़ की भाव में तेजी हुईं है | बता दे की रूस और युक्रेन में जब से जंग छिड़ा है तब से तब से 10 से 20 रुपया के उछाल देखने को मिला है |

बड़े-बड़े कारबरियो का कहना है कि राज्य में लोहे का खपत लगभग पांच हजार टन के आस-पास है | वहीँ स्टील सीट की खपत लगभग 15 हजार तन प्रतिमाहिने है | एक रिपोर्ट के मुताबिक़ आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना में  खपत दस हजार टन है। राज्य की फैक्ट्रियों में एक लाख टन उत्पादन होता है जबकि जरूरत का एक लाख टन बंगाल व झारखंड से आता है।

एक बड़े उद्योगपति लाल्न्सिंह का कहना है की स्टील की कीमत अभी 70 हजार रूपये चल रही है जबकि पिछले महीने इसकी कीमत 62 हजार रूपये थी | मतलब एक महीने में 8 हजार रूपये की उछाल आई है | कीमतों में यह बढ़ोतरी यूक्रेन युद्ध की वजह से या कुछ और अभी इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद कीमतों में चार हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है।