AddText 04 29 01.05.10

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बुधवार को खेले गए IPL मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सुरेश रैना ने आईपीएल में अपने 500 चौके पूरे कर लिए हैं. 

500 चौके जमाने वाले चौथे बल्‍लेबाज

हैदराबाद के खिलाफ सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 15 गेंदों में तीन चौके की मदद से 17 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसी के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में 500 या उससे ज्‍यादा चौके जमाने वाले चौथे बल्‍लेबाज बन गए हैं.

IPL इतिहास में 500 या उससे ज्‍यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज

  1. शिखर धवन – 624
  2. डेविड वॉर्नर – 525
  3. विराट कोहली – 521
  4. सुरेश रैना – 502

बता दें कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा चौके जमाने का रिकॉर्ड दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ओपनर शिखर धवन के नाम है. शिखर धवन ने 182 IPL मैचों में 624 चौके जड़े हैं. दूसरे स्‍थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने 148 IPL मैचों में 525 चौके जड़े हैं. 

कोहली आईपीएल में सबसे ज्‍यादा चौके जमाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर हैं. कोहली ने 198 मैचों में 521 चौके जमाए हैं. इसके बाद सुरेश रैना का नंबर हैं, जिन्‍होंने 199 मैचों में 502 चौके जमाए हैं. सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में 199 मैचों में 5489 रन बनाए हैं. सुरेश रैना ने आईपीएल में एक शतक और 39 अर्धशतक जमाए हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...