अब शादी में बारात ले जाने के लिए बुक कर सकते है ट्रेन जानिये कितना आता है खर्च !

अभी की शादी पहले की अपेक्षा बिलकुल अलग होती है | जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि पहले की शादी में लोग लड़की वालो के यहाँ बारात ले जाने के लिए हाथी घोड़ा उट बैल गाड़ी करते थे लेकिन अभी की सिस्टम काफी चेंज हो गया है | अब लोग कार करते है | अच्छे-अच्छे चार चक्के गाड़ी करते है | अब इससे भी हाईटेक जमाना आ गया है | अब आप अपने शादी में अपने बरातियो को ले जाने के लिए ट्रेन भी कर सकते है | आईये जानते है क्या है प्रोसेस कितनी लगती है खर्चा !

दरअसल भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के कोच वह पूरी ट्रेन बुक करने की सुविधा दी है | सुविधा अब बारात चाहे कितनी भी दूरी की है इसके लिए आप बड़े ही आसानी से ट्रेन बुक कर सकते हैं. रेलवे की ओर से ग्रुप टिकट बुकिंग से जुड़ी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए शाही शादी के साथ तीर्थ यात्रा ऑफिस टू स्कूल कॉलेज पिकनिक के लिए पूरी ट्रेन बुक करना बहुत आसान हो गया है. यात्री अब अपने नजदीकी स्टेशन से ही बुक करवा सकते हैं. आईआरसीटीसी अधिकारियों के अनुसार रेलवे के इस फैसले से शादी जैसे मौके पर बारात के लिए ट्रेन के लिए आसानी से टिकट बुक हो सकेगें |

कितना आता है खर्च :

50 हजार रुपए एक कोच के लिए-9 लाख रुपए 18 डिब्बों की ट्रेन के लिए-प्रति घंटे/प्रति कोच 900 रुपए प्रति कोच अतिरिक्त हॉल्टिंग चार्ज ये दस्तावेज हैं जरूरी01 आईडी पासवर्ड बनाना होगा02 पैन नंबर, आधार नम्बर03 ये सभी जानकारी दर्ज होते ही मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसके जरिए वेरीफिकेशन होगा04 ओटीपी नंबर डालते ही अग्रिम प्रक्रिया के लिए यूजर तैयार हो जाएगा |