मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ने सोमवार की शाम में पटना के डाकबंगला, नाला रोड, मलाही पकड़ी, अशोक नगर, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, मीठापुर बस स्टैंड , मीठापुर सब्जी मंडी, अटल पथ होते हुए दीघा घाट हाट बाजार, राजापुर, बोङ्क्षरग कैनाल रोड, हड़ताली मोड़, अशोक राजपथ, गायघाट, मालसलामी, मारूफगंज, पुराना बाईपास और चिरैयाटांड़ इलाके का जायजा लिया.

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नीतीश सरकार वीक-एंड लॉकडाउन की संभावना पर गंभीरता से विचार कर रही है. मंगलवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में होनेवाली हाई-लेवल बैठक में लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

सूत्रों के अनुसार छोटे स्तर के लॉकडाउन (Lockdown) की संभावना ज्यादा है. सोमवार की शाम राजधानी पटना के कई भीड़भाड़ वाले इलाकों का मुख्यमंत्री ने खुद जायजा लिया. बिहार में वीक-एंड लॉकडाउन को लेकर उच्‍च स्‍तर पर सहमति बन गई है. वर्तमान में लगाए गए नाइट कर्फ्यू में लोग किसी न किसी बहाने निकल जा रहे हैं. बिहार में फिलहाल कुल सक्रिय मामले (Active Cases) बढ़कर 89660 हो गए हैं.

एक ओर संक्रमण दर बढ़कर 14.66 पर पहुंच गई है तो स्‍वस्‍थ होने की दर घटकर 77.88 फीसद रह गई है. मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं.अभी संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. संक्रमण की चेन रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू से कड़े कदम की जरूरत महसूस की जा रही है.

सप्ताह के आखिरी तीन दिन यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है. इस दौरान लोगों के घर से नहीं निकलने की स्थिति में संक्रमण की कड़ी टूट सकती है. माना जा रहा है कि इसपर आज मंगलवार की उच्चस्तरीय बैठक में फैसला हो जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...