AddText 04 27 11.27.15

Bihar Corona Update: बिहार में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 16 मरीजों की मौत कोविड डेडिकेटेड अस्पताल पटना के एनएमसीएच में हुई है जबकि पीएमसीएच में 7 और पटना एम्स में 5 मरीजों की कोरोना से जान गई है.

Also read: Petrol Disel Price Today : खुशखबरी घट गया पेट्रोल-डीजल का दाम! जान लीजिये आपके क्षेत्रों में कितनी हुई कम

बिहार वासियों के लिए राहत की खबर है. राज्य में पिछले चार दिनों की तुलना में पहली बार कोरोना के मरीजों (Bihar Corona Update) की संख्या घटी है. लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच पिछले 24 घन्टे में कोरोना मरीजों (Corona Patients) में कमी देखी गई है.

Also read: Good News : भागलपुर से हावड़ा तक चलने वाली है 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव जाने….

और राज्य में 11 हजार 801 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जो कि पिछले 4 दिनों की तुलना में सबसे राहत भरा आंकड़ा है. हालाकि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हजार 660 पहुंच गई है.

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले में मिले हैं जहां 24 घन्टे में 2720 लोगों में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वहीं गया में 655, जहानाबाद 365, भागलपुर में 379, बेगूसराय में 549, वेस्ट चम्पारण में 460, सहरसा में 433, सारण में 568, वैशाली 224, खगड़िया में 231, गोपालगंज में 500, समस्तीपुर में 264 मरीज मिले हैं. राज्य में रिकवरी दर 77.88 प्रतिशत पर है.

Also read: सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा भागलपुर से नई दिल्ली के बीच में चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने समय-सारणी

इधर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य भर में 24 घन्टे में 68 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है जिसमें सबसे ज्यादा 16 मरीजों की मौत कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच में हुई है जबकि पीएमसीएच में 7 और पटना एम्स में 5 मरीजों की कोरोना से जान गई है.

कोरोना के मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिले में अस्पतालों की संख्या बढ़ा दी है और अब कोविड के 90 निजी अस्पताल चिन्हित किये गए हैं जहां अलग अलग क्षमता तय किया गया है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...