aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 31

इन्टरनेट की दुनिया में अक्सर कोई न कोई चीज वायरल होती रहती है | जी हाँ दोस्तों आपने तो ऑप्टिकल इल्यूशन (Optical Illusion) का नाम तो आपने सुना ही होगा. हिंदी में इसे दृष्टि भ्रम यानी आंखों का धोखा कहा जाता है. इसका इतिहास बहुत ही पुराना है. कहते हैं कि महाभारत में पांडवों ने जो माया महल बनवाया था, वह ऑप्टिकल इल्यूशन यानी दृष्टि भ्रम से ही भरा हुआ था. वहां होता कुछ और था, जबकि दिखता कुछ और था और इसकी वजह नजरों का धोखा था. ऐसे कई ऑप्टिकल इल्यूशन हैं, जिनकी गुत्थी सुलझाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं |

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

एक बार में तो यह संभव ही नहीं है कि कोई ऑप्टिकल इल्यूशन की गुत्थी को सुलझा सके. इसके लिए 2-3 या कई बार उस दृष्टि भ्रम वाली तस्वीर को देखना पड़ता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर (Viral Photo) आजकल खूब वायरल हो रही है, जो ऑप्टिकल इल्यूशन से भरी हुई है |

Also read: Petrol Disel Price Today : खुशखबरी घट गया पेट्रोल-डीजल का दाम! जान लीजिये आपके क्षेत्रों में कितनी हुई कम

जानकारी के लिए आपको बता दे की इस तस्वीर में कुछ नंबर छिपे हुए हैं. वो नंबर क्या हैं, वह बताने में लोगों के पसीने छूट गए हैं. कोई कुछ बता रहा है तो कोई कुछ. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक गोला बना हुआ है. उसी गोले के अंदर कुछ नंबर लिखे हुए हैं, जिसने लोगों का दिमाग घुमा दिया है. बहुत कम ही लोग गोले में छिपा सही नंबर बता पाए हैं, जबकि अधिकांश लोगों ने गलत नंबर ही बताए हैं |

Also read: Bihar Weather : बिहार के इन जिला में अगले दो दिनों के अंदर होगी भारी वर्षा जानिए आपके क्षेत्र में बारिश होगा की नहीं?

देखिए तस्वीर:

Also read: जाना चाहते है मुंबई तो जान लीजिये यह खबर रेलवे ने कर दिया वादा एलान चलाने जा रही है 8 विशेष ट्रेन, जानिये रूट और टाइमिंग

चलते-चलते आखिरी में आपको बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस दिमाग घुमा देने वाली तस्वीर को @benonwine नाम की आईडी से शेयर किया गया है और सवाल पूछा गया है कि क्या आपको कोई नंबर दिखाई दे रहा है? अगर दिख रहा है तो बताइए वो नंबर क्या है? इस वायरल तस्वीर को अब तक 1,600 से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि ढाई सौ से अधिक लोगों ने तस्वीर को रिट्वीट किया है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...