aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 7

जैसा की हम सभी जानते है की यूपीसएसी की सिविल सर्विस परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा में लिखित पास करने के बॉस लास्ट राउंड में कैंडिडेट का इंटरव्यू होता है और ये इंटरव्यू बहुत ही कठिन माना जाता है जिसमे उम्मीद्वार से बेहद ही ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जो की किसी का भी दिमाग घुमा सकते है और ऐसे में इन सवालों का जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है और आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और जवाब…

सवाल: की-बोर्ड के Key ‘F’ और ‘J’ पर छोटी-सी उभरी लकीर क्यों बनी होती है?
जवाब: ताकि बिना देख कीबोर्ड को आसानी से चलाया जा सके.

सवाल: ऐसा कौन-सा वैज्ञानिक था जिसका दिमाग चुरा लिया गया था?
जवाब: अल्बर्ट आइंस्टीन (थॉमर्स हर्वे ने वैज्ञानिक दिमाग चुरा लिया था.

सवाल: गुब्बारों में उड़ने वाली कौन-सी गैस भरी जाती है?
जवाब: हीलियम

सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब – आइब्रो यानि भौंहे।

सवाल- किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
जवाब – पैरामीशियम

सवाल – मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
जवाब – लैक्टिक अम्ल

सवाल – वह क्या है जो गरीब फेक देते है अमीर लोग अपने जेब में रख लेते है?

जवाब – बहती नाक

सवाल – रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाब – लगातार घर्षण होने के कारण।

सवाल: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो भूख लगने पर खुद को खा जाता है?
जवाब: ऑक्टोपस

सवालः एक मेज पर प्लेट में दो सेब हैं उसे खाने वाले 3 आदमी हैं कैसे आएंगे?
जवाबः सेब एक मेज पर और दो प्लेट में है यानी तीन सेव हैं और तीनों आदमी एक-एक खाएंगे.

सवालः वो क्या है जो वर्ष और शनिवार में एक बार आता हैं?
जवाबः व अक्षर

सवालः आप कभी नाश्ते में क्या नहीं खा सकते हैं?
जवाबः नाश्ते में डिनर नहीं खा सकते हैं.

सवालः ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम कभी चढ़ नहीं सकते हैं?
जवाबः केले का पेड़

सवालः ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
जवाबः वि 9 द यानी विनोद

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...