बिहार बोर्ड : 17 फरवरी से होगा मैट्रिक का एग्जाम जूता-मोजा पहनकर जा सकते है छात्र

बिहार : इंटर की परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है | और अब अगले तीन दिन बाद यानि की 17 तारीख से बिहार में अलग-अलग सेंटर पर मैट्रिक की परीक्षा होनी है | बता दे की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य में भीषण ठंड के मद्देनजर परीक्षाथिर्यों को जूता-मोजा पहनकर मैट्रिक परीक्षा की परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है. मैट्रिक परीक्षा की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी |

इसके लिए प्रवेश पत्र बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं. प्रवेश पत्र में जूता व मोजा नहीं पहनकर आने की बात कही गई थी, उसमें बोर्ड ने सुधार करते हुए जूता-मोजा पहनकर आने की अनुमति दे दी है. इस संबंध में बोर्ड ने छात्र-छात्राओं,अभिभावकों, केन्द्राधीक्षकों, नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है.

बिहार बोर्ड की मानें तो वर्तमान में ठंड के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि  बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र पर जूता मोजा पहन कर नहीं आने का निर्देश परीक्षार्थियों को दिया गया था. लेकिन छात्र हित में बोर्ड ने इसमें संशोधन करके जूता-मोजा पहन कर केंद्र पर आने की अनुमति परीक्षार्थियों को दी है. इससे पहले इंटरमीडिएट परीक्षा में भी बोर्ड द्वारा अनुमति दी जा चुकी है |