काम की बात : Aadhaar Card में गलत है नाम-पता तो घर बैठे बदल सकते है अपने मोबाइल से जानिये क्या है प्रक्रिया

आधार कार्ड : दोस्तों अभी के समय में आधार कार्ड ही आदमी की पहचान ही नहीं बल्कि आधार ही सब कुछ है बता दे की आप ऑनलाइन कुछ भी करे जैसे कहीं कोई फॉर्म अप्लाई करे या बैंक में खाता खुलवाये चाहे राशन कार्ड बनवाये सभी चीजो में आधार का रहना जरूरी होता है | अगर आपके भी आधार में कुछ गलत है | और आप अपने आधार कार्ड में पता, नाम या मोबाइल नंबर बदलने के लिए परेशान हैं |

और कोई आसान तरीका खोज रहे हैं तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें. जी हां… यदि आपका नंबर बदल गया है तो भी आप अपने आधार कार्ड में, UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने नए मोबाइल नंबर को बदलने में सक्षम हैं. आइए आज हम आपको इसके लिए आसान (Offline and Online Process Aadhaar Card Change) तरीके के बारे में जानकारी दे दें…

आधार में ऐसे बदलें नाम, पता या फोन नंबर

  • UIDAI के आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.
  • -मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करें.
  • -जो डिटेल मांगा जा रहा है, उसे भरने का काम करें.
  • -पूरा डिटेल भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक कर दें.
  • -आपके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) पहुंच जाएगा.
  • -इस OTP को दायीं ओर दिये गये बॉक्स में लिखें और सबमिट OTP पर क्लिक कर दें.
  • -अब आप अगले पेज पर जायें. यहां आधार सर्विसेज न्यू एनरॉलमेंट और अपडेट आधार का विकल्प नजर आएगा.
  • यहां अपडेट आधार (Update Aadhaar) पर क्लिक करने का काम करें.

-अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेजिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे ऑप्‍शन दिखने लगेगा.

  • -अगले पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप करने के लिए आपसे बोला जाएगा.
  • जो भी जानकारी मांगी जा रही है, सभी भरें.
  • -अब Send OTP पर क्लिक कर दें.
  • -आपके मोबाइल पर जो OTP आया है, अब उसको डालें और वेरिफाई कर लें.
  • -अब सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें.
  • -सभी डिटेल्स को आखिरी बार फिर से चेक कर लें.
  • -सारा डिटेल यदि ठीक है, तो अब आप सबमिट बटन दबा दें.
  • -अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगा.
  • -यहां Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करने का काम कर लें.
  • ऑफलाइन का ये है तारीक
  • आधार एनरॉलमेंट (Aadhaar Enrolment) या अपडेट सेंटर पर खुद पहुंचे |