aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 21

बिहार : बिहार की राजधानी पटना में अवस्थित पीएमसीएच हॉस्पिटल को वर्ल्ड क्लास का अस्पताल बनाने का काम तेज गति से चल रहा है. पुराने कैदी व कॉटेज वार्ड के भवन को तोड़ कर अब उसकी जगह नये भवन बनाने के लिए पाइलिंग का काम शुरू हो चुका है. अब इस जगह पर 2250 बेड का नया हॉस्पिटल बनेगा. नौ मंजिले इस नये भवन की खासियत यह है अस्पताल की छत पर एयर एंबुलेंस से गंभीर मरीज उतरेंगे | जो चल-फिर करके उपरतक नहीं जा सकते उसके लिए ये सुविधा है |

बता दे की फिर इनको वार्ड में शिफ्ट कर इलाज किया जायेगा. यहां 146 बेड का प्राइवेट वार्ड और 28 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर होगा, जहां मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए अलग से दो स्पेशल लग्जरी रूम हमेशा रिजर्व रखे जायेंगे. अस्पताल का निर्माण वर्ष 2024 में पूरा होगा |

एक छत के नीचे सभी वार्ड होंगे शिफ्ट

हॉस्पिटल के वर्तमान अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि पीएमसीएच को वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. पाइलिंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. डॉ ठाकुर ने कहा कि निर्माण कार्य अपने तय समय पर पूरा हो, इसके लिए वह अलग से एक से डेढ़ घंटा समय निकालते हैं. एक छत के नीचे सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी |

लोगों को मिलेगी ये सारी सुविधाए

संबंधित बिल्डिंग में रेडियोलॉजी विभाग की सभी जांच जैसे एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्स-रे आदि जांच होंगी. साथ ही यहां अलग से 10 डीलक्स रूम, 500 बेड की इमरजेंसी, 500 बेड का आइसीयू, 500 बेड का सर्जिकल और 500 बेड का ही मेडिसिन के तहत जनरल वार्ड रहेगा. इसके अलावा 300 बेड का स्त्री एवं प्रसूति वार्ड और 350 बेड का शिशु वार्ड, जिसमें नीकू, पीकू सभी वार्ड रहेंगे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...