aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 19

बिहार : एक दो साल से नहीं बल्कि पिछले छह साल से बंद पड़े बिहार के बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड रूट पर जल्द ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त यानी सीआरएस (CRS) ने बिहार के पूर्णिया के बरहरा कोठी से लेकर बिहारीगंज रेलखंड का निरीक्षण किया.

सीआरएस एएम चौधरी समस्तीपुर डीआरएम (DRM) के साथ ट्रेन से पहले बनमनखी जंक्शन पहुंचे फिर वहां से वह ट्रेन से बरहरा कोठी स्टेशन पहुंचे. बड़हरा कोठी से बिहारीगंज तक पहले ट्रॉली से सफर कर ट्रैक का निरीक्षण किया, इसके बाद बिहारीगंज से ट्रेन से ही वह बनमनखी लौटे. इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन चलवाकर सीआरएस ने बरहरा कोठी बिहारीगंज रेलखंड के ट्रैक का खु से निरीक्षण किया |

30 दिनों के अन्दर शुरू हो जाएगा परिचालन

समस्तीपुर वर्तमान डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि सीआरएस का इंस्पेक्शन पूरा हो गया है। जो छोटी- मोटी कमियां थी उन्हें दूर करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद रेल मंत्रालय को सीआरएस की रिपोर्ट भेजी जाएगी सब कुछ ठीक रहा तो एक महीने के अंदर ही इस रूट पर गाड़ी की परिचालन शुरू कर दी जायेगी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...