aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 17

जी हाँ दोस्तों अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक में यह खाता खुलवाते ही तो आपको मिलेगा पुरे 23 लाख रूपये का फायदा . अगर आप नौकरी करते हैं तो आप फटाफट बैंक में ये खाता खुलवा लीजिए. बता दें इस खाते का नाम पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) है. इसमें बैंक की तरफ से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. आइए आपको इस खाते के बारे में डिटेल में बताते हैं |

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

PNB देगा ये सारी सुविधाए….

Also read: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी 3737.51 करोड़ की लागत से पटना से बक्सर तक बनेगा फोरलेन सड़क, इन दो जगहों के लिए एलिवेटेड रोड, टेंडर

पीएनबी के अनुसार अपनी Salary को बेहतर manage करना चाहते हैं? तो PNB MySalary Account को खुलवाएं। इसके साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (अधिक निकासी किया हुआ) और स्वीप सुविधा का भी लाभ मिलेगा.

Also read: Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

आईये जानते है कैसे मिलेंगे 20 लाख

Also read: रेलवे का बड़ा ऐलान भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से दिल्ली, हावड़ा सहित मुंबई के लिए रेलवे चलाने जा रही समर स्पेशल ट्रेन

PNB अपने सैलरी अकाउंट होल्‍डर्स को इंश्‍योरेंस कवर समेत कई तरह के फायदे दे रहा है. जीरो बैलेंस और जीरो क्‍वाटर्ली एवरेज बैलेंस की सुविधा वाले पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) खुलवाने पर कस्‍टमर को 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर दिया जा रहा है |

इस अकाउंट की 4 कैटेगरी

  1. इस खाते में 10 हजार से लेकर 25 हजार प्रति माह तक सैलरी वालों को सिल्वर कैटेगिरी में रखा गया है.
  2. इसके अलावा 25001 रुपये से लेकर 75000 वालों को गोल्ड की कैटेगिरी में रखा गया है.
  3. 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये वालों को प्रीमियम कैटेगिरी में रखा है.
  4. वहीं, 150001 रुपये से ज्यादा सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा गया है.

कैसे मिलेगा 3 लाख का फायदा
आपको बता दें बैंक की ओर से ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है. सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा गोल्ड वालों को 150000, प्रीमियम वालों को 225000 और प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये कर ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.

इस लिंक पर करें विजिट
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.pnbindia.in/salary saving products.html पर विजिट कर सकते हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...