बिहार में लोगों को अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत बता दे की इन तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश भी हुई. रात 10 बजे से शुरू हुई बारिश रात एक बजे तक होती रही. इस दौरान बादल गरजे. बिजली कौंधी. तेज हवा के कारण कई इलाकों में घंटों बिजली कटी रही. बारिश की वजह से ठंड बढ़ गयी. कई जगह ठनका का अलर्ट भी जारी किया गया |

बता दे की राजधानी पटना के अलावा सीवान, सारण, वैशाली, भोजपुर और बक्सर में तेज गर्जना के साथ बारिश दर्ज की गयी है. देर रात की सूचना के मुताबिक उत्तरी बिहार में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर व मुजफ्फरपुर में भी बारिश शुरू हो गयी | लगभग बिहार के अधिकतर हिस्से में वर्षा होने की आसार है बहुत जगह हुयी भी है जिसके वजह से ठंड और कनकनी बढ़ने की उम्मीद है |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

कई जिलों में शीतलहर की स्थिति

इधर गुरुवार को बिहार के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में दिन और रात के तापमान में ठंडक महसूस की गयी. मोतिहारी और दरंभगा में शीत दिवस की स्थिति रही. सीतामढ़ी में प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यहां 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. शेष बिहार में औसत न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. बिहार में दिन और रात का तापमान सामान्य अथवा सामान्य से अधिक रहा. पटना में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से दो डिग्री कम है.

4 और 5 फरवरी को पुरे बिहार में बारिश की अलर्ट

बताया जा रहा है की इसके अतिरिक्त, पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 5 फरवरी को बिहार के उत्तर-पूर्व और दक्षिणी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। इस बीच, बुधवार को 16 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। बेगूसराय में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...