aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251

अभी के समय में हर आदमी के लिए उसका पहचान उसका प्रूफ आधार ही है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे की आधार के बिना आप अधुरा है क्योंकि आप कुछ भी करने जाते है चाहे आप कोई जॉब के लिए अप्लाई करें या किसी बैंक में अपना खाता खुलवाये या राशन कार्ड के लिए आवेदन देना हो तमाम ऐसी चीजे में आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी |

Also read: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी इन दो जिला को मिलने वाली है तोहफा जयनगर से दिल्ली के बीच 130 Km की रफ़्तार से दौड़ेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस

ऐसे में यदि आपके आधार में भी कुछ गड़बड़ी है जैसे आपका नाम पिता का नाम जन्मतिथि इत्यादि यदि आप अपने आधार कार्ड में पता, नाम या मोबाइल नंबर बदलने के लिए परेशान हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. जी हां… यदि आपका नंबर बदल गया है तो भी आप अपने आधार कार्ड के साथ UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने नए मोबाइल नंबर को चेंज करने में सक्षम हैं. इसके लिए आइए आपको आसान तरीका बताते हैं….

Also read: Petrol Disel Price Today : खुशखबरी घट गया पेट्रोल-डीजल का दाम! जान लीजिये आपके क्षेत्रों में कितनी हुई कम

आधार में ऐसे बदलें नाम, पता या फोन नंबर

  • -सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.
  • -मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करें.
  • -जो डिटेल मांगा जा रहा है, उसे भरने का काम करें.
  • -पूरा डिटेल भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक कर दें.
  • -आपके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) पहुंच जाएगा.
  • -इस OTP को दायीं ओर दिये गये बॉक्स में लिखें और सबमिट OTP पर क्लिक कर दें.
  • -अब आप अगले पेज पर जायें. यहां आधार सर्विसेज न्यू एनरॉलमेंट और अपडेट आधार का विकल्प नजर आएगा.
  • यहां अपडेट आधार (Update Aadhaar) पर क्लिक करने का काम करें.
  • -अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेजिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे ऑप्‍शन दिखने लगेगा.
  • -यहां आपको कई अनिवार्य विकल्प मिलेंगे, जिसे आपको भरना है. ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर का चयन करें.
  • -अगले पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप करने के लिए आपसे बोला जाएगा. जो भी जानकारी मांगी जा रही है, सभी भरें.
  • अब Send OTP पर क्लिक कर दें.
  • -आपके मोबाइल पर जो OTP आया है, अब उसको डालें और वेरिफाई कर लें.
  • -अब सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें.
  • -सभी डिटेल्स को आखिरी बार फिर से चेक कर लें.
  • -सारा डिटेल यदि ठीक है, तो अब आप सबमिट बटन दबा दें.
  • -अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगा.
  • -यहां Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करने का काम कर लें.

ऑफलाइन का ये है तारीका

  • -आधार एनरॉलमेंट (Aadhaar Enrolment) या अपडेट सेंटर पर खुद पहुंचे.
  • -यहां आप आधार अपडेट फॉर्म (Aadhaar Update Form) को भर दें.
  • -फॉर्म पर अपना वर्तमान मोबाइल फोन नंबर दर्ज कर दें.
  • -आधार एनरॉलमेंट केंद्र पर मौजूद प्रतिनिधि आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर कर लेगा.
  • -आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर करने के बाद यहां से आपको एक पावती रसीद (Acknowledgement Receipt) मिलेगा. इस पर URN अपडेट रिक्वेस्ट नंबर दर्ज होगा.
  • -आपको इस सेवा के लिए 25 रुपये भुगतान करने होंगे.

Also read: सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा भागलपुर से नई दिल्ली के बीच में चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने समय-सारणी

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...