aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 1 1

बिहार : बिहार के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर करबिगहिया की तरह एक शानदार रेलवे का केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने की योजना है. साथ ही पटना साहिब स्टेशन के जीर्णोद्धार करने की भी योजना है. लोकसभा में सोमवार को पेश रेलवे के बजट (2022-23) में इसका प्रावधान किया गया है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

रेल बजट में पूर्व मध्य रेल के दस स्टेशनों पर एस्कलेटर लगाने का भी प्रावधान है. यह लगाने से सभी लोगों को फायदा होगा खास कर बूढ़े और विकलांग को और अधिक फायदा होगी | बजट के मुताबिक, पावापुरी से नवादा के बीच 35 किमी नयी रेल लाइन के लिए यातायात सर्वेक्षण होगा. बिहारशरीफ और जहानाबाद के बीच एकंगरसराय होते एक नयी रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण होगा |

बता दे की राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बनने वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए सिर्फ टोकन मनी के रूप में सात लाख रुपये का ही प्रावधान है. पटना जंक्शन पर सुविधाओं के लिए रेल बजट में विशेष ख्याल रखा गया है. प्लेटफॉर्म संख्या चार से नौ तक बचे हुए भाग में यात्री शेड का निर्माण व ऊपरी पैदल पुल के बदलाव पर 2300 हजार खर्च होंगे. स्टेशनों पर दिव्यांगजनों को सुविधा देने के लिए भी राशि का प्रावधान किया है. पूमरे में विभिन्न स्टेशनों पर लिफ्ट लगाने, दूरसंचार व त्वरित जलापूर्ति प्रणाली विकसित होगा |

बिहार के इन दो रेल लाईन के लिए भी मिली राशि

वित्तीय वर्ष 2022- 23 में पूमरे में नयी रेल लाइन के निर्माण के काम में तेजी लाने के लिए 1328 करोड़ आवंटित किया गया है. इससे नेउरा से दनियावां, दनियावां से बिहारशरीफ, बिहारशरीफ से बरबीघा व बरबीघा से शेखपुरा तक विस्तार पर 525 करोड़ खर्च किये जायेंगे. वहीं बिहटा से औरंगाबाद तक ठप पडे नयी रेल लाइन को लेकर एक फिर बजट में प्रावधान है. हालांकि राशि का प्रावधान सिर्फ 50 करोड़ रुपये है. दानापुर रेल मंडल की संसदीय समिति की पिछले दिनों हुई बैठक में सांसदों ने बिहटा-औरंगाबाद की धीमी गति की प्रगति को लेकर मामला उठाया था |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...