aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 4

बिहार में अभी दो तीन दिन ठंडा से राहत नहीं मिलनेवाली है | बता दे की अगले तीन चार दिन तक बारिश का भी अलर्ट दिया गया है | मौसम विभाग की और से वहीँ उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य और दक्षिणी-पूर्व बिहार में मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं. तीन तारीख को अधिकतर इन्हीं इलाकों में सामान्य अथवा छिटपुट बारिश होने का पूर्वानुमान है |

वहीं चार-पांच फरवरी को कमोबेश पूरे बिहार में मध्यम और कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश के आसार भी हैं. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल तीन तारीख से बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के प्रवेश करने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से बिहार में बारिश की संभावना बन रही है |

छाये रहेंगे घने कोहरा |

पश्चिमी विक्षोभ के साथ एक चक्रवाती परिसंचरण का केंद्र बनने से यह मौसम और बिगड़ सकता है. इसके कारण पांच तारीख के बाद भी मौसम करवट ले सकती है | दक्षिणी-पूर्व बिहार में मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं. न्यूतनम और अधिकतम तापमान दोनों में कमी आ सकती है. इधर लॉन्ग रेंज पूर्वानुमान में आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि इस साल फरवरी में दिन और रात का तापमान सामान्य से कम रहेगा |

रद्द रहे छह जोड़ी विमान और देर से उड़े 12

जानकारी के मुताबिक बता दे की घने धुंध और अन्य ऑपरेशनल वजहों से मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाले छह जोड़ी विमान रद्द रहे जबकि 12 देर से उड़े. दोपहर 11.41 मे मुंबई से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ 673 यहां लैंड होने वाली पहली फ्लाइट थी जो एक घंटे 21 मिनट की देरी से लैंड हुई |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...