बिहार में लोगों को कोरोना संक्रमण के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर ऑक्सीजन को लेकर झकझोर देने वाली तस्वीरें भी सामने आ रही है. पिता की जान बचाने के लिए सुलतानगंज के एक युवक को अपनी मां का मंगलसूत्र तक गिरवी रखना पड़ा. बदले में मिले पैसे से ब्लैक में 20 हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदा.

युवक ने बताया कि पिता गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उनमें कोरोना का लक्षण नहीं है. उनका इलाज दिल्ली से चल रहा है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद उन्हें दिल्ली से घर लेकर आ गए.  यहीं पर उनका इलाज चल रहा है. गंभीर हालत होने पर डॉक्टर ने ऑक्सीजन लगाने की सलाह दी. हरल जगह ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए गुहार लगायी लेकिन किसी ने मदद नहीं की.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

तीन दिनों तक भटकते रहने के बाद अकबरनगर में एक व्यक्ति के पास ऑक्सीजन सिलिंडर होने की जानकारी मिली. संपर्क करने पर उसने 20 हजार रुपये की मांग की. दस हजार रुपये पास में थे. उस व्यक्ति को अपनी हालत के बारे में बताते हुए 10 हजार में ऑक्सीजन सिलिंडर देने की मिन्नत की, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. से में मजबूरन मां ने मंगलसूत्र बेचने की बात कही.

युवक फफक कर रोते हुए कहा कि न चाहते हुए भी मां का मंगलसूत्र लेकर अकबरनगर बाजार में कई दुकनदारों के पास गया, लेकिन किसी ने नहीं लिया. काफी भटकने के बाद एक दुकानदार ने गिरवी रख कर उसे 10 हजार रुपये दिये.

युवक ने तब 20 हजार रुपये चुका कर युवक ने ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदा. बता दें कि कोरोन के बढ़ते संक्रमण के कारण अकबरनगर के आॅक्सीजन प्लांट में रोजाना लोगों की भीड़ जुट रही है. प्लांट के मैनेजर ने बताया कि सरकारी नियमों का पालन किया जा रहा. प्राइवेट लोगों को ऑक्सीजन देना मुश्किल है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...