aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 30

अगर आज कोई बैंक के बारे में चर्चा होती है तो उसमे स्टेट बैंक की नाम सबसे ऊपर आती है | आईये आज हम आपको इस खबर में स्टेट बैंक के बारे में कुछ अहम् बात बताते है जी हाँ दोस्तों अगर आपक भी खता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है | दरअसल एसबीआई अपने ग्राहकों को कम से कम 2 लाख रुपये तक का फायदा पहुंचा रहा है. जिसके लिए अलग से कोई शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

आईये जानते है इस बिमा का लाभ किसको मिलेगा

जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक ने 28 अगस्त, 2018 से पहले अपना खाता खोलने वाले ग्राहकों के लिए 1 लाख रुपये तक बीमा राशि निर्धारित की है, जबकि इस तिथि के बाद जनधन खाता खुलवाने वाले ग्राहक 2 लाख रुपये तक की एक्सीडेंटल डेथ कवरेज का लाभ उठा सकते हैं |

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

परन्तु बता दे की इसके तहत वही खाताधारक लाभान्वित हो सकेंगे, जो RuPay डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस डेबिट कार्ड के साथ दो लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा मिलेगा। सभी बैंक ग्राहकों को जन-धन खाता खोलने के बाद अलग-अलग अवधि के मुताबिक बीमा की राशि तय की जाएगी।

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

इसमें वैसे खाताधारकों या ग्राहकों को एक लाख रुपये ही मिलेंगे, जिन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाइ) के तहत 28 अगस्त 2018 से पहले खाता खोला था। वहीं जिन लोगों ने इस अवधि के बाद खाता खोला है, उन्हें दो लाख रुपये दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा।

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

इसमें खास बात यही है कि इसके एवज में बैंक कोई शुल्क या प्रीमियम नहीं लेगा। बता दे की इसका उद्देश्य विभिन्न वित्तीय सेवाएं प्रदान करना है, जैसे मूल बचत बैंक खाते की उपलब्धता, आवश्यकता आधारित ऋण तक पहुंच, प्रेषण सुविधा, बीमा और पेंशन को बहिष्कृत वर्गों या कम आय वाले लोगों को प्रदान करना.

योजना का उदेसय

दरअसल इस योजना का स्वदेश यह है की प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) का उद्देश्य विभिन्न वित्तीय सेवाओं जैसे बुनियादी बचत बैंक खाते की उपलब्धता, आवश्यकता आधारित क्रेडिट तक पहुंच, प्रेषण सुविधा, बीमा और पेंशन से वंचित वर्गों यानी कमजोर वर्ग और निम्न तक पहुंच सुनिश्चित करना है

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...