aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb255 3

बारिश होने से ठंड बढती है परन्तु अभी यह बारिश सब्जी को विकास नही करने देता है बता दे की दो दिन की बारिश की वजह से सोमवार को मंडियों में सब्ज़ी ही बहुत कम आई। खास बात यह है की इस वजह से कई सब्जियां दोगुना दाम पर बिकीं। 15-16 रुपए वाली फूल गोभी 35-40 तक बिकी। 20 रुपये वाला टमाटर 28-30 तक बिका। यही हाल बाक़ी सब्ज़ियों का भी रहा। मंडी में बहन की शादी के लिए सब्ज़ी ख़रीदने आए गगन ने बताया कि उन्होंने शनिवार को मंडी में सब्जी के रेट पता किए थे।

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

लेकिन जब सोमवार को सब्जी लेने आए तो सारे दाम काफी ज्यादा थे। मजबूरी में उन्हें महंगे दाम पर सब्जी खरीदनी पड़ी। आढ़ती राहुल ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से किसान सब्जी नहीं काट पाए। खेतों में पानी भरा हुआ है। अभी 1-2 दिन बाद ही मंडी में सब्जियां खुलकर आने लगेगी।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

शादी का सीजन, डिमांड ज्यादा :

आपको बता दे की होटल और मैरिज पैलेसाें में सब्जी सप्लाई करने वाले रोबिन ने बताया कि अभी 30 जनवरी तक शादी के ज्यादा फंक्शन हैं। इस वजह से डिमांड भी ज्यादा है। हालांकि सब्जियां कम आने से दाम काफी बढ़ गए। बताया जा रहा है की इससे लाेगाें काे महंगी कीमत पर सब्जियां खरीदनी पड़ रही है। गाैरतलब है कि बारिश के चलते पंजाब की अन्य मंडियाें में भी फलाें और सब्जियाें के दामाें में इजाफा हाे गया है। लाेगाें का कहना है कि वह पहले ही महंगाई से परेशान है अब फल-सब्जियाें की कीमताें ने कचूमर निकाल दिया है।

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

यह रहा रेट

  • फूल गोभी 30-40
  • पालक 30
  • बंद गोभी 24-25
  • शिमला मिर्च 35-40
  • टमाटर 28-30
  • बैंगन 30
  • गाजर 20
  • भिंडी 140-150
  • घीया 60-70
  • मशरूम 80-100
  • बीन्स 40-45
  • खीरा 35-40
  • प्याज़ 28-32
  • करेला 50-60
  • नींबू 40-50
  • अदरक 40-50
  • शकरकंदी 30-35

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...