बिहार में गैस सब्सिडी का पैसा बहुत ग्राहकों के खाते में नहीं आ रही है | आपको बता दे की सरकार की ओर से लगभग नियमि‍त सब्सिडी राशि‍ उपभोक्ताओं को भेजने का दावा भले किया जा रहा हो, लेकिन सब्सिडी नहीं आने की समस्या बनी हुई है | दूसरी तरफ बैंक खाते से आधार नहीं लिंक होने के कारण भी बिहार के हजारों एलपीजी ग्राहकों को सब्सिडी मिलने में परेशानी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार बैंकों के मर्ज हो जाने के के कारण बड़ी संख्या में ऐसे एलपीजी उपभोक्ता हैं, जि‍नका खाता आधार से डि‍लिंक हो गया है |

इसके कारण ग्राहकों को सब्सिडी राशि खाते में नहीं आ पा रही है. वैसे ग्राहकों को संबंधि‍त कंपनी की एजेंसी के प्रबंधक फि‍र से बैंक खातों को आधार से लिंक कराने को कहा जा रहा है. फि‍लवक्त सूबे में तीनों सार्वजनि‍क तेल कंपनियों (आइओसी, बीपीसी और एचपीसी) के 206.02 लाख उपभोक्ता हैं. इनमें पटना जिले में 15.04 लाख एलपीजी के उपभोक्ता हैं |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

पांच माह पहले तक सब्सिडी राशि थी बंद

जानकारी के अनुसार सब्सिडी का पैसा ग्राहक के खाते में ट्रांसफर कर दि‍या गया है. हालांकि कुछ ग्राह‍कों को कुछ महीनों की राशि जोड़ कर 158.52 रुपये या 237.78 रुपये मि‍ल रहे हैं. इसके कारण अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. मालूम हो कि पि‍छले पांच माह पहले तक सब्सिडी राशि‍ कुछ तकनीकी कारणों से बंद थी. लेकि‍न अब शिकायतें आनी काफी कम हो गयी हैं. कंपनि‍यों के अधिकारियों ने बताया कि‍ जनवरी 2015 में शुरू हुई डीबीटी स्कीम के तहत ग्राहकों को बिना सब्सिडी के एलपीजी सि‍लिंडर की पूरी राशि का भुगतान करना होता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...