AddText 04 26 11.42.03

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. हर दिन रिकॉर्ड मरीज मिलने के साथ ही मौत के आंकड़े में भी काफी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में इस वक़्त एक बड़ी खबर किशनगंज जिले से सामने आ रही है जहां कोरोना से वार्ड पार्षद समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. मौत की खबर के बाद जिले में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.

Also read: बिहार के इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना कई इलाके में वज्रपात के साथ भयंकर आंधी तूफ़ान, जानिये अपने क्षेत्र का हाल?

कोरोना से मरने वाले वार्ड पार्षद का नाम रत्तीराम सोनार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, कुछ ही दिन पहले उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

बीती रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद आज सुबह उनकी मौत हो गई. इधर किशनगंज में वार्ड पार्षद समेत तीन और लोगों की कोरोना से मौत हो गई है जिसके बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. 

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के लोगों को मिलने वाली है गर्मी से राहत इस तारीख को होगी मुसलाधार बारिश, भारी वज्रपात के साथ गिरेंगे ओला पत्थर जाने…

रविवार के आंकड़े के मुताबिक गया जिले में 1340, भागलपुर जिले में 681, औरंगाबाद जिले में 682 और बेगूसराय जिले में 525 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है, जो कि चिंता का विषय है.

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

इसके अलावा अररिया में 111, अरवल में 132, औरंगाबाद में 682, बांका में 126, बेगूसराय में 525, भोजपुर में 140, बक्सर में 165, दरभंगा में 150, पूर्वी चंपारण में 266, गया में 1340, गोपालगंज में 63 और जमुई में 177 नए मामले सामने आये.

साथ ही जहानाबाद में 373, कैमूर में 109, कटिहार में 143, खगड़िया में 221, किशनगंज में 112, लखीसराय में 150, मधेपुरा में 207, मधुबनी में 314, मुंगेर में 250, मुजफ्फरपुर 472, नालंदा में 226, नवादा में 222, पूर्णिया में 397, रोहतास में 229, सहरसा में 252, समस्तीपुर में 438, सारण में 707, शेखपुरा में 35, शिवहर में 62, सीतामढ़ी में 134, सीवान में 270, सुपौल में 286, वैशाली में 384 और पश्चिम चंपारण में 347 नए मरीजों की पहचान की गई.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...