aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 58

बिहार में अभी सर्दी का सितम पुरे तरह से दिख रही है | बता दे की बुधवार को उत्तर-पश्चिमी सूखी और बर्फीली हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही. इसके कारण राजधानी पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, सुपौल, पूर्वी चंपारण और अररिया में लगातार दूसरे दिन कोल्ड डे की स्थिति बनी. शेष बिहार के मैदानी इलाके में भी कोल्ड डे की स्थिति लगातार बनी हुई है | ऐसे में आइएमडी ने बताया है की

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

आपको बता दे की आइएमडी का पूर्वानुमान है कि 20 जनवरी को भी बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. 21 जनवरी को कुछ राहत मिलेगी. लेकिन, इसके बाद अचानक मौसम करवट लेगा. 22 से 24 जनवरी तक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जायेगा. बारिश शुरू हो जायेगी. ठनका भी गिरेगा |

उसके बाद एक बार फिर शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनेगी. दरअसल, इस साल पश्चिमी विक्षोभ देरी से सक्रिय हुआ, लेकिन हर सप्ताह इसकी सक्रियता बता रही है कि पूरे जनवरी महीने तक सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. आइएमडी ने इस आशय का पूर्वानुमान भी जारी किया था |

पटना में बढ़ी ठंड से गरीबों को राहत देने के लिए प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी है. जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव जलाये जा रहे हैं. इसकी स्थिति का निरीक्षण करने के लिए पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह बुधवार की रात अलगअलग जगहों पर पहुंचे. पटना जंक्शन महावीर मंदिर के पास सड़क पर जल रहे अलाव को देखने के लिए देर तक वहां रुके और वहां पर बैठे लोगों से बातचीत की |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...