aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb257 2

भारतीय रेल लोगों के जीवन का अहम्ल हिस्सा है | बता दे की रोज लाखो रेल से सफ़र कर पाते है | वहीँ लगातार कारों की बढ़ती संख्‍या के बीच भी लोग लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं. रेल यात्रा करने वाले लगातार बढ़ती संख्‍या और ट‍िकट व‍िंडो पर बुक‍िंग के ल‍िए लंबी लाइन लगने पर रेलवे ने ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग का स‍िस्‍टम शुरू क‍िया |

ऑनलाइन म‍िलेगा प्‍लेटफॉर्म ट‍िकट

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍ कर सकते हैं. लेकिन इस तरह केवल आरक्ष‍ित श्रेणी के ल‍िए ही ट‍िकट बुक‍ क‍िया जा सकता है. अब महामारी को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से अनारक्ष‍ित और प्‍लेटफॉर्म ट‍िकट की बुक‍िंग भी ऑनलाइन शुरू कर दी गई है | इससे फायदा यह होगा की टिकट वाली विंडो पर भीड़ नहीं लगेगी |

d35ed346 44b6 4db8 886a 29f2bcc69c2a 1

इस एप के जर‍िये करें बुक‍िंग

इस पहल से यात्र‍ियों को भीड़ में कम से कम जाना पड़ेगा और ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म व अनारक्ष‍ित ट‍िकट ले सकते हैं. ट‍िकट बुक‍िंग के ल‍िए रेलवे की तरफ से स्‍पेशल एप UTS लॉन्‍च क‍िया गया है. इसके माध्‍यम से आप आसानी से ट‍िकट बुक‍िंग कर सकते हैं.

ऐसे बुक करें ट‍िकट

रेलवे की तरफ से शुरू क‍िए गए अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम (UTS) मोबाइल एप से आप ऑनलाइन ट‍िकट बुक कर सकते हैं. इसमें आप डिजिटल तरीके से पैसे लोड करके भुगतान कर सकते हैं. यदि आपके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भीम या गूगल पे, पेटीएम आदि से भी पैसे लोड कर सकते हैं. उस पैसे से आप ट्रेनों के जनरल टिकट खरीदे.

d69f3a35 0b8d 4e4b 8c15 36fdf0f56208

बुकिंग करने से पहले जान ले ये बात

– आप ऑनलाइन जनरल और प्‍लेटफॉर्म ट‍िकट बुक‍िंग अपने मोबाइल से कर सकते हैं.
– रेलवे लाइन से 20 मीटर की दूरी पर होने पर अनारक्ष‍ित ट‍िकट की बुक‍िंग की जा सकती है.
– ट्रेन के स्‍टेशन से रवाना होने के बाद आप  UTS एप से ट‍िकट बुक नहीं कर पाएंगे.
– प्‍लेटफॉर्म ट‍िकट भी आप स्‍टेशन से 20 मीटर की दूरी पर ही बुक कर सकते हैं.

a49fdee3 3d31 4e72 b750 4467d5708bbb 1
69c5cb21 67b6 4aa2 923d d44551778a51

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...