aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb256

पेंशन धारकों के लिए अच्छी खबर है | अब आपको पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना होगा. अब महीने के अंतिम कामकाजी दिन पेंशनर्स के खाते में पेंशन की राशि खाते में आ जाएगी. दरअसल, लगातार पेंशनर्स की ये शिकायत थी कि उन्हें पेंशन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. इससे उन्‍हें काफी दिक्‍कत भी होती है | तो बता दे की अब आपको ऐसी समस्याए का सामना नहीं करना पड़ेगा आपको टाइम टू टाइम खाते में पैसा आ जाएगा |

Also read: भोजपुरी सुपरस्टार काराकाट से निर्दलीय है मैदान में, कर रहे है रोड शो मांग रहे है लोगों से वोट निकालते है अपनी लम्बी काफिला…

ईपीएफओ (EPFO) ने पेंशनभोगियों की इस बड़ी समस्या को देखते हुए सर्कुलर जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब ऐसे उपाय किए गए हैं जिसके जरिये पेंशनर्स को सिर्फ मार्च महीने को छोड़कर बाकी सभी महीनों में पेंशन महीने के अंतिम वर्किंग डे से पहले ही मिल जायेगी. यानी अब उन्‍हें पेंशन के लिये इंतजार नहीं करना होगा.

Also read: Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

d35ed346 44b6 4db8 886a 29f2bcc69c2a 1

लास्‍ट वर्किंग डे पर खातों में जमा होगा पूरा पैसा

पेंशनभोगी के खाते में अब महीने के आखिरी कामकाजी दिन (Last Working Day) पर पेंशन की राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी. दरअसल, अभी तक पेंशन महीने के शुरूआत में पेंशनर्स के खाते में डाली जाती थी. कई बार अवकाश या किसी अन्‍य कारण से पेंशन की राशि बहुत देर से आती है |

Also read: रेलवे का बड़ा ऐलान भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से दिल्ली, हावड़ा सहित मुंबई के लिए रेलवे चलाने जा रही समर स्पेशल ट्रेन

पेंशन डिवीजन ने मामले की समीक्षा की और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के निर्देशों के अनुरूप यह फैसला लिया कि सभी फील्ड कार्यालय बैंकों को मंथली जानकारी इस तरह से भेजें ताकि पेंशन पेंशनभोगियों के खाते में मार्च महीने को छोड़कर अन्‍य महीनों के कामकाजी दिन पर या उससे पहले यह जमा हो जाए |

Also read: पूरा सज-धजकर बारात लेकर निकल रहा था दूल्‍हा, उधर प्रेमिका कर रही थी इंतजार सामने आते ही चेहरे पर फेंका एसिड, उसके बाद…

69c5cb21 67b6 4aa2 923d d44551778a51

लगातार मिल रही थी शिकायतें

ईपीएफओ ने बताया कि पेंशन डिवीजन को लगातार पेंशन समय पर न मिलने की शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों को देखते हुए अब सही समय से पेंशन राशि जमा कराने के आदेश दिए गये हैं. साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि बैंक पेंशनभोगियों के अकाउंट में जिस दिन पैसे ट्रांसफर करें, उससे अधिकतम 2 दिन पहले ही बैंकों को यह रकम मिल जाना चाहिये |

क्या है EPFO योजना

आपको बता दें नौकरीपेशा लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि एक रिटायर्मेंट योजना है जिसे संगठन के तौर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन चलाता है. इस योजना के तहत कर्मचारियों और उसके नियोक्ता यानी कंपनी की तरफ से हर महीने बराबर राशि का योगदान देना होता है. यह राशि कर्मचारी के मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12 फीसदी होता है.

d69f3a35 0b8d 4e4b 8c15 36fdf0f56208
eb4667f7 0cc7 4d95 a021 2e2c308cf8d8

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...