aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 52

आगे आप शिक्षित है और बिहार से है तो और आप सरकारी नौकरी में रुकगी रखते है तो आपके लिए ये काम की खबर है | बता दे की कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर बहाली निकाली हैं। आवेदक अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), स्टेनोग्राफर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरे देश के अलग-अलग क्षेत्र से इन पदों पर कुल 3,847 पदों पर भर्तियां निकलीं हैं। ऑनलाइन आवेदन आज 15 जनवरी 2022 से 15 फरवरी 2022 तक भर सकते हैं। आईये इस भर्ती के बारे में पूरा विस्तार से जानते है |

कितना मिलेगा वेतन

जानकरी के अनुसार बिहार में UDC- 43, स्टेनोग्राफर-16, MTS- 37, झारखंड में UDC-06, स्टेनोग्राफर-00, MTS-26 और उत्तर प्रदेश में UDC-36, स्टेनोग्राफर-05, MTS-119 साथ 22 अन्य राज्यों में भी इन पदों पर भर्ती की जाएगी। सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार, यूडीसी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर- 4 के तहत 25,500-81,100 रुपए प्रतिमाह, स्टेनोग्राफर को 25,500-81,100 रुपए प्रतिमाह और MTS पद पर चयनित उम्मीदवारों को 18,000-56,900 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा |

637687a6 b132 496a 92ee e4edf7b4c15d

कहाँ से होगा आवेदन

बता दे की इस पोस्ट पर रूचि रखने वाले उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं। यूडीसी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच, स्टेनोग्राफर की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच और मल्टी टास्किंग स्टाफ की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कितनी है शैक्षणिक योग्यता :

अपर डिवीजन क्लर्क के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री और उम्मीदवार को इस पद के लिए डेटाबेस के उपयोग सहित कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए। स्टेनोग्राफर के पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना आवश्यक है |

और मल्टी टास्किंग स्टाफ उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और विभागीय उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के लिए 250 रुपए प्रति पद। तथा अन्य सभी श्रेणियों के लिए 500 रुपए प्रति पद फॉर्म लगेगा |

aa6f9c33 a428 4eac 9e41 d26a95d2ccf4

आयु सीमा :

  • UDC – 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • स्टेनोग्राफर- 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • MTS-18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए

आवेदन शुरू होने की तिथि 15 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक की है |

c0186889 8246 4bae 8079 1e28f259d834 1
b64649bb e7d5 4179 8c8d 6e5839b6f0d7 1

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...