Site icon First Bharatiya

पेट्रोल-डीजल के नये रेट ने दी लोगों को राहत, जानिये क्या है आज की भाव?

महंगाई की मार से पूरा देश परेशान है बता दे की महंगाई को बढ़ाने में पेट्रोल डीजल भी पीछे नहीं है कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल की रेट भी आसमान छू रहे है | वहीँ अगर हम आज की रेट की बात करें तो बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई भी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. इससे पहले 15 जनवरी को राज्य में पेट्रोल के दाम में 0.09 पैसे और डीजल में 0.08 की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. अगर राजधानी पटना में आज पेट्रोल का दाम की बात करें तो यहां पेट्रोल का दाम 105.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 91.09 रुपए प्रति लीटर पर है |

Also read: राजधानी पटना से रतलाम और सूरत के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलाई जायेगी स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

अलग-अलग जगहों पर पेट्रोल डीजल की रेट?

मुजफ्फरपुर     106.72  रुपए प्रति लीटर     91.83 रुपए प्रति लीटर
 
पूर्णिया           107.43 रुपए प्रति लीटर     92.50  रुपए प्रति लीटर
 
भागलपुर        107.40 रुपए प्रति लीटर      92.47 रुपए प्रति लीटर
 
गया            107.11 रुपए प्रति लीटर       92.22 रुपए प्रति लीटर

Also read: बिहारवासियों को मिला बड़ी सौगात बिहार ने बनने जा रही २ बड़े हवाईअड्डे, मिला मंजूरी!

Also read: Indian Railway : दानापुर-सिकंदराबाद एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच में रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन, यह होगी रूट टाइम…
Exit mobile version