Site icon First Bharatiya

अगर आप भी जिओ आईडिया एयरटेल छोड़ BSNL में जाना चाहते है तो जान लीजिये यह धांसू प्लान…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 3

अभी अगर हम भारत की टेलिकॉम कम्पनी की बात करे तो सबसे बड़ी कम्पनी जिओ की है | और हाल ही में जिओ सहित कई कम्पनी ने अपना रिचार्ज प्लान पहले की अपेक्षा और महंगा कर दिए है | वहीँ अगर हम बीएसएनएल की बात करें तो बीएसएनएल का STV_247 प्लान हर दिन 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी/रोमिंग) प्रदान करता है |

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है |यूजर्स को इस प्लान के साथ कुल 50GB हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है और इसके बाद स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाती है. यह प्लान बीएसएनएल ट्यून्स तक पहुंच और ओटीटी प्लेटफॉर्म, इरोज नाउ की सदस्यता भी प्रदान करता है |

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

बीएसएनएल का 298 वाला प्लान

BSNL के 298 रुपये वाले प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं |प्लान के साथ रोज 1GB डेटा भी प्राप्त होता है. डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 केबीपीएस तक कम हो जाती है. प्लान के साथ, उपयोगकर्ताओं को 56 दिनों के लिए Eros Now मनोरंजन सेवाओं का भी उपयोग मिलता है |

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

बीएसएनएल का 429 वाला प्लान

यह प्लान 81 दिनों की वैधता के साथ आता है और 429 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की पेशकश करता है. इसके अलावा, यूजर को हर दिन 2GB डेटा और 40 Kbps पर अनलिमिटेड डेटा निर्धारित डेली सीमा के बाद मिलता है. यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस का भी एक्सेस मिलता है और यूजर्स को जिंग और बीएसएनएल ट्यून्स का भी एक्सेस मिलता है. प्लान को वेबसाइट पर ‘वॉयस वाउचर’ से खरीदा जा सकता है.

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

बीएसएनएल का 447 वाला प्लान

यह प्लान 447 रुपये के प्राइज टैग पर आता है और कुल 100GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है. 100GB डेटा की निर्धारित सीमा से परे, यूजर 80 Kbps की इंटरनेट स्पीड का उपयोग कर सकते हैं. यह प्लान 60 दिनों की वैधता अवधि के साथ आता है और भले ही वेबसाइट पर ‘डेटा वाउचर’ के तहत इसका उल्लेख किया गया हो, फिर भी यह प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ असीमित वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है. STV_447 प्लान के साथ, यूजर्स बीएसएनएल ट्यून्स और ईआरओएस नाउ एंटरटेनमेंट सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं.

बीएसएनएल का 599 वाला

बीएसएनएल का STV_WFH_599 नाम का प्रीपेड प्लान 599 रुपये की कीमत पर आता है और प्रतिदिन 5GB इंटरनेट डेटा प्रदान करता है. निर्धारित डेटा सीमा के उपयोग के बाद, यूजर 80 केबीपीएस पर इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं. साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी अवधि 84 दिनों की है. यूजर्स को असीमित कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं |

Exit mobile version