aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 25

बिहारवासिओ के लिए खुशखबरी है | केंद्र सरकार ने हाल ही में बिहार को नया तोहफा दिया है बता दे की बिहार की इस साल कुल 11 नए नेशनल हाईवे का तोहफा मिलने वाली है | फिलहाल इन नेशनल हाइवे पर काम चल रहा है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार को उम्मीद है कि नेशनल हाइवे परियोजनाओं का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

इस परियोजनाओं को लेकर केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हैं | और इस बात को संज्ञान में भी ले रहे है |

इस साल ये सभी योजना को पूरा करने पर है जोर

जिन परियोजनाओं को इस साल पूरा करवाने पर जोर है इनमें राज्य के 11 नेशनल हाइवे शामिल हैं. इसमें राजधानी पटना- गया -डोभी, कोईलवर- भोजपुर- बक्सर, महेशखूंट-सहरसा- पूर्णिया, छपरा-हाजीपुर, औंटा–सिमरिया, नरेंनपुर –पूर्णिया, आमस –दरभंगा, कन्हौली- रामनगर और मुंगेर मिर्जाचौकी शामिल है. इन सभी एनएच परियोजनाओं के अलग-अलग पैकेज के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण भी पूरा कर लिया गया है |

मालूम हो की सभी परियोजनाओं का निर्माण पूरा करने के लिए मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग हो रही है. उम्मीद है कि 11 महत्वपूर्ण निर्माणाधीन नेशनल हाईवे परियोजनाओं का काम समय पर पूरा हो जाएगा. बता दें कि नेशनल हाइवे 527 ई दरभंगा-रोसड़ा सड़क बनाने की मंजूरी केंद्र ने दे दी है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...