aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 24

बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियोजन का शेड्यूल (Bihar Shikshak Niyojan Schedule) जारी कर दिया गया है. बिहार में प्राइमरी टीचर भर्ती 2021 के लिए बिहार शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल जारी किया है. ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in पर अधिसूचना जारी की गई है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

बता दे की बिहार शिक्षक भर्ती 2021 (Bihar Shikshak Bharti 2021) के लिए दो राउंड काउंसलिंग पहले ही पूरी की जा चुकी है. प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। 1200 से ज्यादा नियोजन इकाइयों में करीब 12000 से भी ज्यादा पदों पर काउंसलिंग 17 जनवरी से 28 जनवरी के बीच होगी।

15f23b22 59f9 4dd9 990d 488e9777f6d7 1

मालूम हो की बिहार में 1200 से ज्यादा स्कूलों / नियोजन इकाइयों में करीब 12 हजार पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. इसके लिए पहले और दूसरे राउंड की काउंसलिंग क्रमशः जुलाई और अगस्त महीने में पूरी की जा चुकी है. तीसरे राउंड की काउंसलिंग (Bihar Teacher Counselling 2021) पहले दिसंबर 2021 में होनी थी, लेकिन पंचायत चुनाव के कारण अटकी काउंसलिंग अब 17 जनवरी से लेकर 28 जनवरी 2022 तक पूरी की जाएगी.

Bihar Primary Teacher Counselling 2021: प्रमुख तारीखें

  • 17 जनवरी 2022 – सामाजिक विज्ञान यानी सोशल साइंस की काउंसलिंग क्लास 6 से 8वीं तक के लिए होगी.
  • 18 जनवरी 2022 – जिला मुख्यालय में मैथ्स, साइंस और लैंग्वेज सब्जेक्ट्स के लिए क्लास 6 से 8वीं तक की काउंसलिंग होगी.
  • 19 जनवरी 2022 – जिला मुख्यालय में क्लास 1 से 5वीं तक के टीचर के पदों के लिए काउंसलिंग होगी.
  • 22 जनवरी 2022 – जिला मुख्यालय में क्लास 6 से 8 तक के लिए सामाजिक विज्ञान की काउंसलिंग होगी.
  • 24 जनवरी 2022 – क्लास 6 से 8 तक के लिए मैथ्स, साइंस और लैंगेवेज विषयों की काउंसलिंग होगी.
  • 25 जनवरी 2022 – जिला मुख्यालय में क्लास 1 से 5 तक के लिए काउंसलिंग होगी.
  • 28 जनवरी 2022 – पंचायत नियोजन इकाई के लिए काउंसलिंग होगी. यह क्लास 1 से 5 तक के लिए प्रखंड मुख्यालयों में होगी |
a49fdee3 3d31 4e72 b750 4467d5708bbb

जानकरी के लिए आपको बता दे की बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Shiksha Vibhag) के द्वारा जारी notification के अनुसार जिन नियोजन इकाइयों में तीसरे राउंड की काउंसलिंग की जाएगी उन्हें संबंधित जिले की वेबसाइट पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करनी होगी. यह लिस्ट काउंसलिंग की तारीख से एक सप्ताह पहले अपडेट होगी |

db72fa33 cabb 4e0e 9b2c 7db9eb885cf9 3
d35ed346 44b6 4db8 886a 29f2bcc69c2a

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...