बिहार के लोगो के लिए खुशखबरी है! जी हाँ दोस्तों आपको बता दे की अब मुज्ज़फरपुर और पटना के बीच ट्रेन कनेक्टिविटी अब और सुगम हो गई है। यात्रियों का काफी समय बचेगा। मुजफ्फरपुर-रक्सौल होते हुए दानापुर के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत हो गई है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक के आदेश के बाद सोमवार से इस रूट पर यह रेल सेवा बहाल हो चुकी है।

वहीँ मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने अपने आदेश में कहा है कि रक्सौल-सीतामढ़ी होते मुजफ्फरपुर और फिर दानापुर ट्रेन आएगी। ट्रेन का नंबर 15515/15516 अब डेमू रेक से चलेगी। इससे पहले यह ट्रेन डेमू रेक में चलती थी। अब 10 जनवरी से अप और डाउन में दोनों पैसेंजर गाड़ियों को मेमू कर दी गई। चूंकि अब यह ट्रेन बिजली से चलेगी, इसलिए सफर का समय काफी कम हो गया है।

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

बता दे की भारतीय रेलवे ने यह एलान कर चूका है की  एयरपोर्ट की तर्ज पर अब स्टेशन पर भी डेवलपमेंट शुल्क लगेगा। इसके तहत पूर्व मध्य रेलवे के बिहार अधीन राजेंद्र नगर, बेगूसराय, बरौनी, गया, मुजफ्फरपुर, सिंगरौली, सीतामढ़ी, दरभंगा आदि स्टेशनों पर अतिरिक्त शुल्क देने होंगे। सवार और मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के 10रुपए ज्यादा लगेंगे। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...