aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb255 1

बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है | और सबसे गरीब राज्य है इसकी सबसे बड़ी वजह है की यहाँ उद्योग धंधे कम्पनी बहुत कम मात्रा में है | जी हाँ दोस्तों जन पिछले बार सब चीज की बंदी हुई थी तो सभी लोग बिहार लौट आये थे | और रोजगार के लिए यहाँ दर-दर भटक रहे थे | अब बिहार के लोगों को ऐसी नौबत की सामना नहीं करनी पड़े | इसीलिए राज्य सरकार ने बिहार में ही अब लोगों को रोजगार देगी |

बता दे की इस बीच, बिहार सरकार ने ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर कवायद प्रारंभ कर दी है. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं. विभाग का मानना है कि अन्य राज्यों के अलावे शहरी क्षेत्रों से भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग लौट रहे हैं |

15f23b22 59f9 4dd9 990d 488e9777f6d7 1

मनरेगा से दिया जा रहा है रोजगार

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MANREGA) के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के 20 करोड़ मानव दिवस सृजन के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 11 करोड़ 83 लाख मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है, जिसमें अनुसूचित जाति का 11.15 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति का 1.21 प्रतिशत भागीदारी है |

उन्होंने आगे बताया है की अब तक एक साल में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की संख्या 7376 है जबकि 37 लाख 77 हजार मजदूरों को अब तक इस वित्तीय वर्ष में मनरेगा योजना से रोजगार दिया गया है | इसमें दिव्यांग मजदूरों की संख्या 5676 है |

मंत्री ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में कुल 21 लाख 85 हजार 62 कार्य में से अब तक 10 लाख 70 हजार 364 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पौधारोपण के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत अब तक 1 करोड 51 लाख 71 हजार से ज्यादा पौधे लगाये जा चुके हैं |

c65e5c3a aec1 45e1 bee6 3f89a4648e38 1 1

विभागीय अधिकारियों को जारी किया गया निर्देश

उन्होंने बताया कि विभाग के सभी छोटे-बड़े अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि गाव वाले क्षेत्रों में रोजगार के इच्छुक शत-प्रतिशत लोगों को मनरेगा योजना से रोजगार उपलब्ध करावें. इसमें शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों, कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी |

090c4cdd 8c8b 4033 b54a 966574cb6cb4 3

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...