aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 2

बिहार की राजधानी पटना की तर्ज पर राज्य के पांच शहरों में रिंग रोड का निर्माण होगा. पथ निर्माण विभाग के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. रिंग रोड बनाने के लिए मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया का नाम फाइनल हो गया है, जबकि भोजपुर, कटिहार, बेगूसराय, छपरा और दरभंगा में से दो शहरों का नाम फाइनल किया जाना है. सर्वे सहित अन्य कार्यो को जल्द ही समाप्त करके सड़क निर्माण विभाग केंद्र सरकार को इस प्रस्ताव को सौंप देगा,

ताकि रिंग रोड निर्माण का कार्य हो सके. पटना सहित इन पांच शहरों के आसपास रिंग रोड बन जाने के बाद शहरों से ट्रैफिक कम हो जाएगा, जिससे लोगों को रोजाना होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी | वहीँ रिंग रोड से सहूलियत, केंद्र सरकार ने दी सैद्धांतिक सहमति, गया-मुजफ्फरपुर व भागलपुर के नाम फाइनल, दो और शहरों पर मंथन, दो शहरों में भोजपुर, कटिहार, छपरा, बेगूसराय, दरभंगा पर चल रहा विचार, अगले वर्ष काम शुरू होने की उम्मीद |

15f23b22 59f9 4dd9 990d 488e9777f6d7 1

जानकरी के अनुसार पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने 5 शहरों में से 3 का नाम फाइनल कर दिया है, वहीं दो शहरों के लिए भोजपुर, कटिहार, बेगूसराय, छपरा और दरभंगा के नामों में विचार किया जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर और दरभंगा में रिंग रोड बनाने को लेकर सहमति बन गई है |

db72fa33 cabb 4e0e 9b2c 7db9eb885cf9 2
090c4cdd 8c8b 4033 b54a 966574cb6cb4 2

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...