मकर संक्रांति पर आप अपने घर केवल 634 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर ला सकते हैं। आप अगर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद जैसे शहरों में रहते हैं तो ही आपको इस सेवा का लाभ मिल सकता है |”आपको एक ऐसे सिलेंडर के बारे में बता रहा हूं, जिसे 633.50 रुपये से लेकर 697 रुपये में रीफिल करवा सकते हैं। इस सिलेंडर में केवल 10 किलो ही गैस रहेगी।

दरअसल हम बात कर रहे हैं उस सिलेंडर की, जिसमें गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है। वैसे तो 14.2 किलो गैस वाला सिलेंडर दिल्ली में अभी 899.50 रुपये में मिल रहा है, लेकिन कंपोजिट सिलेंडर मात्र 633.50 रुपये में भरवा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में यह 677 रुपये में मिल रहा है।

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…
शहर14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर )10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर के रेट रुपये में
दिल्ली900634
मुंबई900634
कोलकाता926652
चेन्नई916645
लखनऊ938660
जयपुर904637
पटना998697
इंदौर928653
अहमदाबाद907639
पुणे909636
गोरखपुर962677
भोपाल906638
आगरा913643
रांची957674
स्रोत :-इंडियन ऑयल

गौरतलब है कि 10-जनवरी-2022 से दुनिया भर में एलपीजी की औसत कीमत 57.81 भारतीय रुपया प्रति लीटर है। हालांकि,अलग-अलग देशों में एलपीजी की कीमतों में काफी अंतर है। विभिन्न देशों में कीमतों में अंतर एलपीजी के लिए विभिन्न करों और सब्सिडी के कारण है। सभी देशों की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में समान प्राकृतिक गैस की कीमतों तक पहुंच है, लेकिन फिर अलग-अलग टैक्स से कीमतें अलग-अलग होती हैं। नतीजतन, रसोई गैस की खुदरा कीमत अलग है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...