बहुत दिनों बाद पेट्रोल-डीजल को लेकर लोगों के बीच राहत की खबर आई है | बता दे की पेट्रोल-डीजल के नए रेट आज सुबह 6 बजे जारी हुए। खास बात यह है की आईओसी के नए रेट के मुताबिक आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में तो सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। जबकि,  महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। वहीं पटना में पेट्रोल कोलकाता (104.67), चेन्नई  (101.40 ) और बेंगलुरु (100.58)  से भी महंगा है।

अलग-अलग जगहों पर पेट्रोल डीजल की अलग-अलग रेट

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर112.1195.26
मुंबई109.9894.14
भोपाल107.2390.87
जयपुर107.0690.7
पटना105.991.09
कोलकाता104.6789.79
चेन्नई101.491.43
बेंगलुरु100.5885.01
रांची98.5291.56
नोएडा95.5187.01
दिल्ली95.4186.67
लखनऊ95.2886.8
चंडीगढ़94.2380.9
पोर्ट ब्लेयर82.9677.13

स्रोत: आईओसी

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

पेट्रोल-डीजल के भाव पर लगता है चुनावी दांव 

जानकारी के लिए बता दे की 5 राज्यों में चुनावी बिगुल फुंक चुका है और पेट्रोल-डीजल के भाव पर चुनावी दांव लगना तय है। आज 69वें दिन ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। चुनावों को देखते हुए तेल के दाम घट तो सकते हैं पर बढ़ने की संभावना कम ही नजर आ रही है। बताया जा रहा है की पहले की तरह इस बार भी चुनाव के बाद ही पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम में बढ़ोतरी होगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...