aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 13

बहुत दिनों बाद पेट्रोल-डीजल को लेकर लोगों के बीच राहत की खबर आई है | बता दे की पेट्रोल-डीजल के नए रेट आज सुबह 6 बजे जारी हुए। खास बात यह है की आईओसी के नए रेट के मुताबिक आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में तो सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। जबकि,  महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। वहीं पटना में पेट्रोल कोलकाता (104.67), चेन्नई  (101.40 ) और बेंगलुरु (100.58)  से भी महंगा है।

Also read: Bihar Weather : बढ़ते गर्मी से परेशान है लोग अभी कुछ दिन नहीं होगी वर्षा पारा 40 डिग्री पार, इन जिलों में लू का अलर्ट, जानिये अपने क्षेत्रों का हाल?

अलग-अलग जगहों पर पेट्रोल डीजल की अलग-अलग रेट

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर112.1195.26
मुंबई109.9894.14
भोपाल107.2390.87
जयपुर107.0690.7
पटना105.991.09
कोलकाता104.6789.79
चेन्नई101.491.43
बेंगलुरु100.5885.01
रांची98.5291.56
नोएडा95.5187.01
दिल्ली95.4186.67
लखनऊ95.2886.8
चंडीगढ़94.2380.9
पोर्ट ब्लेयर82.9677.13

स्रोत: आईओसी

Also read: बिहार के पटना, गया, समस्तीपुर बरौनी के साथ-साथ इन जगहों से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन मिल रहा कन्फर्म टिकट

15f23b22 59f9 4dd9 990d 488e9777f6d7 1

पेट्रोल-डीजल के भाव पर लगता है चुनावी दांव 

जानकारी के लिए बता दे की 5 राज्यों में चुनावी बिगुल फुंक चुका है और पेट्रोल-डीजल के भाव पर चुनावी दांव लगना तय है। आज 69वें दिन ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। चुनावों को देखते हुए तेल के दाम घट तो सकते हैं पर बढ़ने की संभावना कम ही नजर आ रही है। बताया जा रहा है की पहले की तरह इस बार भी चुनाव के बाद ही पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम में बढ़ोतरी होगी।

Also read: Bihar Weather : बिहार के इन जिला के मौसम में होने वाली है भारी बदलाव वर्षा के आसार, जान लीजिये अपने क्षेत्रों का हाल?

db72fa33 cabb 4e0e 9b2c 7db9eb885cf9 3

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...