aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 2

आईये आज हम आपको इस खबर में बीएसएनएल की एक शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे है | जैसा की हम सब जानते है जिओ सहित कई कम्पनी ने अपना रिचार्ज प्लान कुछ दिन पहले पहले की अपेक्षा और महंगा कर दी है जिसके बाद से सभी लोग परेशान है | बता दे की उसके बाद से सभी लोग को रिचार्ज करबाने में जेब ढीली पर जाती है | इसी का फायदा बीएसएनएल को हुआ है दिन पर दिन भारी मात्रा में लोग बीएसएनएल से जुड़ रहे है इसी को लेकर बीएसएनएल ने ऑफर पर ऑफर अपने ग्राहकों को दे रही है |

Also read: करना चाहते है वन्देभारत ट्रेन में यात्रा तो कर ले बुकिंग खाली है सीटें, पटना से अयोध्या के बीच 30 अप्रैल तक मिलेगी वोटिंग जानिये….

बता दें कि इस ऑफर के तहत बीएसएनएल नहीं 31 मार्च 2022 तक नए और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी वाले यूजर्स को मुफ्त 4G सिम देने का प्लान शुरू किया है. हम आपको बता दें कि उन्होंने साल 2021 में इस प्लान की शुरुआत की थी. केरल टेलीकॉम सर्कल की तरफ से मिली खबर के अनुसार अब ग्राहक को सिर्फ सिम के एक्टिवेशन या फिर नए या एमएनपी ग्राहकों केवल रिचार्ज राशि का भुगतान करना होगा |

Also read: Bihar Weather : बिहार में मौसम विभाग का बड़ा अपडेट इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटों में नहीं मिलेगी राहत जानिये…

बता दे की सरकारी संचार विभाग यानी की बीएसएनल के पास प्रीपेड प्लान की कोई कमी नहीं है. बता दें कि आप प्लान मात्र ₹106 से शुरू होते हैं. हम आपको बता दें कि सिम लेने के लिए ग्राहकों को पहचान का प्रमाण पत्र पते का प्रमाण पत्र के साथ नजदीकी बीएसएनल ग्राहक केंद्र में जाना होगा |

Also read: खुशखबरी : बिहार के इस जगह पर बना देश का सबसे बड़ा परीक्षा भवन, एक बार में इतने अभ्यार्थी दे सकते है परीक्षा

हम आपको बता दें कि सिम कार्ड लेने के लिए आपको यह सभी दस्तावेज जमा कराने आवश्यक है. 4G सिम कार्ड लेने के वर्तमान में बहुत फायदे ग्राहकों को मिल रहे हैं. हम आपको बता दें कि बीएसएनल जल्दी देशभर में 4G सेवा शुरू करने वाली है. अगर आप बीएसएनल ग्राहक हैं तो आपके लिए खबर काम की साबित हो सकती है |

Also read: बिहार के जोगबनी से आनंद विहार के बीच में चलने वाली है समर स्पेशल ट्रेन वाया बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद….आनंद विहार

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...