aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb259

बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है बता दे की जमालपुर और रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित बरियाकोल रेल सुरंग के समानांतर बनी दूसरी नई रेल सुरंग का काम जल्द ही पूरा होने वाला है. खबरों की माने तो इस सुरंग के बन जाने के बाद ट्रेनों के संचालन के लिए आजकल इलेक्ट्रिफिकेशन का काम जारी है. इस नई रेल सुरंग को इस तरह तैयार किया जा रहा है, ताकि राजधानी और तेजस एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से चल सके |

जानकारी के अनुसार साल 2022 में नये साल के शुरुआत में नई सुरंग होकर राजधानी का परिचालन होगा. ऐसा अनुमान है कि दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में मुख्य संरक्षा आयुक्त 24 कोच की ट्रेन दौड़ाकर नए सुरंग की जांच करेंगे. इसके बाद सीआरएस विजिट का इंतजार किया जाएगा. सीआरएस विजिट के बाद एनओसी मिलने के उपरांत ही इस रेलखंड से होकर यात्री ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो पाएगा. नई सुरंग से ट्रेनें 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.

साथ ही बता दे की पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन में जमालपुर और रतनपुर के बीच बनी दूसरी नई रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन आरंभ कराना सर्वोच्च प्राथमिकता में शुमार है. जिसको लेकर यहां नई सुरंग में रेल पटरी बिछाने का कार्य संपन्न कर लिया गया है. अब रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य को भी अंजाम दिया जा रहा है.

090c4cdd 8c8b 4033 b54a 966574cb6cb4 3
db72fa33 cabb 4e0e 9b2c 7db9eb885cf9 3
15f23b22 59f9 4dd9 990d 488e9777f6d7 1
c65e5c3a aec1 45e1 bee6 3f89a4648e38 1 1

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...