aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 27

अगर आप भी भारतीय रेल में सफ़र करते है तो आपके लिए ये खबर ज़रूरी है जी हाँ दोस्तों! भारतीय रेलवे जल्दी ही आपको रेल में सफर करने के लिए 50 रुपये तक ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। रेल मंत्रालय ने नए सिरे से विकसित किए गए रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन डेवलपमेंट फीस लगाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। यह फीस रेल में चढ़ने (Boarding) और उतरने वाले (Alighting) यात्रियों से वसूल की जाएगी।

Also read: Bihar Weather : बढ़ते गर्मी से परेशान है लोग अभी कुछ दिन नहीं होगी वर्षा पारा 40 डिग्री पार, इन जिलों में लू का अलर्ट, जानिये अपने क्षेत्रों का हाल?

जानकरी के अनुसार रेलवेबोर्ड के मुताबिक यह फीस अलग-अलग क्लास से यात्रियों के लिए अलग-अलग होगी। उपनगरीय (Suburban) और सीजन टिकट को इससे अलग रखा गया है। बता दे की अनरिजर्व्ड पैसेंजरों के लिए यह फीस 10 रुपये होगी। इसी तरह रिजर्व्ड नॉन-एसी यात्रियों के लिए 25 रुपये, रिजर्व्ड एसी पैसेंजर्स के लिए 50 रुपये होगी।

Also read: बिहार के बेटी का UPSC में जलवा अच्छे मार्क्स लाकर पुरे प्रदेश में अपने माता-पिता सहित गाँव समाज का मान सम्मान बढाया!

प्लेटफ़ॉर्म टिकट भी होंगे महंगे |

जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने इस नई योजना को मंजूरी दे दी है, और रेल मंत्रालय द्वारा इसका चार्ज तय किया जाएगा। अगर यह योजना लागू होती है तो प्लेटफार्म टिकट भी 10 रुपए महंगे हे सकते हैं, इस पर जीएसटी भी देना होगा। एसडीएफ ऐसे सभी स्टेशनों पर एक समान होगा जहां विकासकार्य चल रहा है। इस संबंध में निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि एसडीएफ लगाने से रेलवे के लिए एक निरंतर राजस्व प्रवाह सुनिश्चित होगा।

Also read: बिहार के पटना, गया, समस्तीपुर बरौनी के साथ-साथ इन जगहों से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन मिल रहा कन्फर्म टिकट

db72fa33 cabb 4e0e 9b2c 7db9eb885cf9 1
ec5aa7b2 5aa2 4df4 a5e1 445d94af5d00 4
f174684d 16f3 40b4 9e54 cade2e538719 4
feef8ea0 2535 42de b8b3 0346b2697db9 4
090c4cdd 8c8b 4033 b54a 966574cb6cb4 1
223e813d befc 49f2 8dc9 90f434579ae8 5
b2ccacce 7cad 4c47 b8cb 2aeb3f1e8109 4
d83ae262 4964 46ed acae 2b3c0cff28c9 4

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...