aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 26

बिहारवासी के लिए बहुत अच्छी खबर है खासकर युवाओं के लिए जो रोजगार के लिए इधर उधर भटकते है | उनको अब कहीं भटकने की जरूरत नहीं है | क्योंकि अब बिहार में भी micromax, हल्दीराम जैसी कम्पनी अपना रोजगार लगाएगी | बता दे की बिहार में 3516 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को मिली मंजूरी | बिहार में एथेनॉल और ऑक्सीजन उत्पादन समेत 3516 करोड़ के 70 निवेश का प्रस्ताव राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद ने पारित कर दिया है।

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

इन सब को 1 स्टेज की क्लीयरेंस प्रदान कर दी गई है। शुक्रवार को विकास आयुक्त आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद की 29 वीं बैठक मे इन 70 निवेशों को पारित किया गया। इन 70 निवेश प्रस्ताव में 15 प्रस्ताव इथोनल क्षेत्र के हैं जोकि 2554 करोड़ों रुपए के हैं वही ऑक्सीजन नीति को के बनने के बाद इस राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद के द्वारा 5 यूनिट लगाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है जो कि 58.8 3 करोड़ का है।

इसके अलावा  खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 21 प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है जोकि 456.78 करोड का है। इसके अलावा सामान्य  क्षेत्र के 16 प्रस्ताव को भी इस में पारित किया गया है जो कि 296.48 करोड़ के का है। सबसे बड़ी गौर करने वाली बात यह है कि इस बार जिन कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया है,

वह सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां है इसमें से मुख्य रूप से सज्जन जिंदल ग्रुप की जेएसडब्ल्यू प्रोडक्ट लिमिटेड, हल्दीराम भुजियावाला, बायोफ्यूल्स, माइक्रोमैक्स बायो फ्युल, एलायंस इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ,बिहार डिस्ट्रिक्ट एंड वायरस इंडिया आदि शामिल है।

हल्दीराम भुजियावाला :

इसके अलावा  खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 21 प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है जोकि 456.78 करोड का है। इसके अलावा सामान्य  क्षेत्र के 16 प्रस्ताव को भी इस में पारित किया गया है जो कि 296.48 करोड़ के का है। सबसे बड़ी गौर करने वाली बात यह है कि इस बार जिन कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया है |

वह सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां है इसमें से मुख्य रूप से सज्जन जिंदल ग्रुप की जेएसडब्ल्यू प्रोडक्ट लिमिटेड, हल्दीराम भुजियावाला, बायोफ्यूल्स, माइक्रोमैक्स बायो फ्युल, एलायंस इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ,बिहार डिस्ट्रिक्ट एंड वायरस इंडिया आदि शामिल है।

223e813d befc 49f2 8dc9 90f434579ae8 4
090c4cdd 8c8b 4033 b54a 966574cb6cb4
db72fa33 cabb 4e0e 9b2c 7db9eb885cf9
1bc83ffb cb6f 422c bd2f 2952edadccb4 4
44a46f01 9e68 4078 aa7c 28ae5c956b53 4

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...