aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 24

हाल ही में कुछ दिन पहले जब एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी निजी कंपनियों ने अपने प्री-पेड प्लान महंगे किए तो सोशल मीडिया पर लोगों ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का खूब समर्थन किया। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि BSNL के प्लान अभी भी निजी कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोग jio एयरटेल, आईडिया को छोड़ बीएसएनएल में आ रहे है |

लेकिन एक और निराश करने वाला कारण यह है कि BSNL की कवरेज कमजोर है और उसके पास सभी सर्किल में 4जी की सर्विस नहीं है। BSNL समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए अच्छे ऑफर पेश करती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक और शानदार ऑफर का एलान किया है। यह ऑफर वह ग्राहक के लिए है जो बीएसएनएल में पहली बार पोर्ट या नए सिम लेने की सोच रहे है | उसको बीएसएनएल देगी ऑफर का लाभ आईये जानते है | क्या है बीएसएनएल का ऑफर |

नए ग्राहक को फ्री में देगी 5 GB डेटा

BSNL ने अपने तरफ से बड़े एलान करते हुए कहा है की किसी दूसरे नेटवर्क से उसके नेटवर्क में आने वाले ग्राहकों को मुफ्त में 5 जीबी डाटा मिलेगा। इस फ्री डाटा की वैधता 30 दिनों की होगी। फ्री डाटा के लिए एक शर्त यह है कि आपको सोशल मीडिया पर BSNL के नेटवर्क में MNP कराने का कारण बताना होगा और कंपनी का इसका सबूत भेजना होगा।

सिमित समय के लिए है यह ऑफर :-

BSNL का नया फ्री डाटा वाला ऑफर 15 जनवरी 2022 तक है। इसकी जानकारी बीएसएनएल ने ट्वीट करके दी है। एमएनपी कराने के बाद ग्राहकों को #SwitchToBSNL के साथ ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करना होगा। साथ ही BSNL को टैग भी करना होगा और फॉलो भी करना होगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...