aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 15

इंडिया के सबसे बड़े कम्पनी में से एक कम्पनी जिओ ने अपने ग्राहकों अक्सर नए नए प्लान देते रहते है | कुछ ही दिन पहले जिओ सहित कई कम्पनी ने अपना रिचार्ज प्लान को बाधा दिए है | इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं जियो का सस्ता रीचार्ज प्लान के बारे में, जिसमें 3GB डेटा प्रतिदिन मिलता है और इसकी वैलिडिटी भी 84 दिन की है. साथ ही, यह प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में काफी सस्ता भी है |

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

jio का 419 वाला प्लान :-

जिओ ही एक ऐसी कम्पनी है जो बहुत कम समय में अपना एक अच्छा जलवा दिखा दिया है | और ग्राहकों को अपने और आकर्षित कर ही लेता है | जियो के डेली डेटा प्लान्स 1.5GB, 2GB और 3GB ऑफरिंग्स के साथ आो हैं. हम आपको बताते हैं 3GB डेली डेटा प्लान्स के बारे में, और इस कड़ी में जियो का पहला प्लान Rs 419 से शुरू होता है |

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

इसमें ग्राहकों को 3GB डेटा प्रतिदिन मिलता है. इस प्लान की वैधता 28 दिन की है. इस प्लान के जरिये आप महीने में 84 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं. यही नहीं, ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इसके साथ ही, 100 SMS प्रतिदिन करने का बेनिफिट भी कंपनी ऑफर करती है |

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि जियो के इस रीचार्ज प्लान को रिलायंस जियो (reliance jio) कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और माई जियो मोबाइल ऐप (My Jio App) पर अपडेट कर दिया है, जहां से आप रीचार्ज करा सकते हैं |

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...