राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने पडिकल के शतक और कोहली के नाबाद 72 रनों की पारी के दमपर 16.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर 181 रन बना लिए।

देवदत्त पडिकल (101) और विराट कोहली (72) की धमाकेदार बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पडिकल और कोहली के नाम आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए संयुक्त रूप से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने पडिकल के शतक और कोहली के नाबाद 72 रनों की पारी के दमपर 16.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर 181 रन बना लिए।

इससे पहले साल 2020 में फाफ डुप्लेसी और शेन वाटशन की जोड़ी ने भी किंग्स पंजाब के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 181 रन बनाए थे। इस दौरान इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम सीएसके का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया था। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाए पहले विकेट के लिए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के नाम है, जिन्होंने साल 2017 में गुजराज लॉयंस के खिलाफ 184 रन बनाए थे।

इसके अलावा पडिकल और कोहली की जोड़ी आरसीबी के लिए अबतक के सभी सीजन में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस मामले में इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रिस गेल और तिकलरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा है।

गेल और दिलशान के बीच आरसीबी के लिए साल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ पहले विकेट लिए 167 रनों की साझेदारी हुई थी। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...