aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 9

बहुत जल्द देश की राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना (Patna) का सफर आने वाले दिनों में सिर्फ छह घंटे में पूरा होगा. फिलहाल दिल्ली से पटना का सफर 10 से 14 घंटे में पूरा होता है. लेकिन, अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2023 तक लोग दिल्ली से पटना का सफर मात्र छह घंटे में पूरा कर लेंगे. दरअसल अगले दो वर्षों में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को पटना से जोड़ने की योजना है, जिसके बाद दिल्ली से पटना का सफर बहुत आसान हो जाएगा |

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार में पटना-बक्सर फोरलेन और बक्सर-हैदरिया फोरलेन सड़क बनाने का काम 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद लोगों को दिल्ली से बिहार आने में बड़ी सहूलियत होगी. बताया जाता है कि पटना-बक्सर फोरलेन और बक्सर-हैदरिया फोरलेन सड़क बनने के बाद पटना-आरा-बक्सर-भरौली- हैदरिया होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) जरिये लखनऊ-आगरा-नोएडा और दिल्ली जाना काफी आसान हो जाएगा |

फोरलेन की काम में आई तेजी :

मिली जानकारी के अनुसार पटना-बक्सर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. करीब 125 किमी की लंबाई में बनने वाले इस सड़क को लेकर बीते दिनों बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी कहा था कि पटना-बक्सर फोरलेन का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है |

वहीं इसके साथ ही बक्सर-हैदरिया फोरलेन का काम भी जल्द ही शुरू होगा. यह करीब 17 किमी लंबाई वाली फोरलेन सड़क होगी. बताया जा रहा है कि अगले 2 सालों में दोनों सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद दिल्ली से पटना आना आसान हो जाएगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...